रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: रायगढ़ यातायात पुलिस स्कूलों में सुरक्षित यातायात के लिए विद्यार्थियों को कर रही जागरूक

Raigarh News *रायगढ़* । #यातायात पुलिस द्वारा एसपी श्री अभिषेक मीना व एडिशनल एसपी संजय महादेवा एवं यातायात डीएसपी श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर स्कूल, कॉलेजों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा किरोड़ीमल नगर के आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकेंडरी स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में थाना यातायात के सहायक उप निरीक्षक मनोज तिवारी, बालकृष्ण डनसेना द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए घटित सड़क दुर्घटनाओं के बारे में अच्छे नागरिक का कर्तव्य बताकर घायल की मदद के लिये अच्छा मददगार (Good Samaritan) बनने प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में यातायात पुलिस द्वारा तैयार किये गये पावर पाइंट प्रेजेंटेशन, विडियो क्लीप प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को दिखाया गया । इस दौरान जिज्ञासु छात्र-छात्राएं यातायात कर्मियों से सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण सवाल भी किए जिनका स्पष्ट उत्तर देकर उन्हें यातायात नियमों का विस्तृत जानकारी दिया गया । कार्यक्रम में यातायात थाने के प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान द्वारा यातायात नियमों का पालन कराने में छात्रों विशेषकर बच्चों की भूमिका बेहद अहम बताये ।

Read more:मकान बनाने वालों के ल‍िए बुरी खबर, सर‍िये के बाद महंगी हुई यह जरूरी चीज

Raigarh News: प्रधान आरक्षक द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि वे यहां बताए गए महत्वपूर्ण यातायात नियम जैसे- तेज गति में वाहन चलाने से बचें, दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाए, हमेशा सड़क के बाईं ओर चलें ऐसे जो छोटे-छोटे यातायात के बेसिक नियम है । उन्हें छात्र-छात्राएं अपने घर से ही इनका पालन घरवालों से करावें जिससे आपके घर वाले दुर्घटनाओं से बचेंगे और जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य भी पूरा होगा, इसी प्रकार अपने परिचितों को भी यातायात नियमों का पालन करने प्रेरित करें। कार्यक्रम में स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा स्वयं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दुर्घटना और दुर्घटना से बचाव के संबंध में कई प्रस्तुतियां प्रस्तुत किया गया । साथ ही कार्यक्रम स्कूल प्रबंधन भी यातायात को लेकर काफी सजग दिखे स्कूल प्रबंधन द्वारा यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस को स्टॉपर प्रदाय किया गया है जिसके लिए यातायात पुलिस उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किये। कार्यक्रम में थाना यातायात के सहायक उपनिरीक्षक बालकृष्ण डनसेना, मनोज तिवारी, प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान, स्कूल के शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button