रायगढ़

Raigarh News: रायगढ़ को बनाया जाए संभाग= रामचंद्र,विकास और कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से भी उचित

Raigarh Newa : रायगढ़ जिले की वर्तमान स्थिति को देखते हुए और जिलों की बढ़ी हुई संख्या के आधार पर जिले के सक्रिय समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार ने रायगढ को संभाग बनाने की मांग की है। रामचंद्र शर्मा ने कहा कि पूर्व में बिलासपुर जिला केवल तीन चार जिलों का ही संभाग था, इसी तरह सरगुजा संभाग भी तीन जिलों का संभाग था पर अब जिलों की संख्या बढ गई है। बिलासपुर संभाग में जिलों की संख्या 7=8 होने से संभागीय आयुक्त का नियंत्रण कमजोर हो गया है, साथ ही ज्यादा जिले मुंगेली, सारंगढ़, सक्ती, जांजगीर चांपा, रायगढ़, बिलासपुर , कोरबा आदि होने से संभागीय आयुक्त माह में एक बार भी जिला भ्रमण नही कर पाते हैं। ऐसे में रायगढ़ जिले को संभाग घोषित किया जाना उचित होगा। संभाग बनाए जाने के लाभ बताते हुए रामचंद्र ने कहा कि संभाग स्तरीय सभी कार्य स्थानीय स्तर पर क्रियान्यवित होने से लोगों को लाभ मिलेगा, कानून व्यवस्था भी दुरुस्त रहेगी, लोगों के संभाग स्तरीय कार्य आसानी से होंगे, गरीबों को लाभ मिलेगा, खर्च बचेगा आदि। रायगढ़ संभाग बनाए जाने के लिए अविभाजित रायगढ़ के जशपुर जिला, सारंगढ़ जिला और दूरी के हिसाब से सक्ती जिला सहित रायगढ़ जिला शामिल करना उपयुक्त रहेगा। चार जिलों के संभाग पूर्व में भी बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा संभाग बनाकर कार्य किया गया है। वैसे निकट भविष्य में पत्थलगांव को भी जिला घोषित किया जा सकता है। इसलिए रायगढ़ को क्षेत्र का बडा जिला मानते हुए संभाग घोषित किए जाने की मांग रामचंद्र शर्मा ने की है, जिसकी प्रतिक्रिया में लोगों का समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। रामचंद्र शर्मा ने उम्मीद जताई है कि भूपेश बघेल सरकार जल्द को जल्द निर्णय ले कर जिलेवासियों को सम्भाग की सौगात देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button