Raigarh News: रामनवमी शोभायात्रा और ईद-उल-फितर पर्व को लेकर थाना, चौकियों में ली गई शांति समिति की बैठक
Raigarh News *10 अप्रैल रायगढ़* । कल 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर पर्व तथा 17अप्रैल को रामनवमी पर विभिन्न स्थानों में शोभायात्रा का आयोजन होना है । दोनों पर्व शांति पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने को लेकर जिला मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस अधिकारियों द्वारा शांति समिति की बैठक ली गई ।
कल जिला मुख्यालय के साथ पुलिस चौकी खरसिया परिसर में एसडीओपी खरसिया, तहसीलदार खरसिया, थाना प्रभारी खरसिया एवं चौकी प्रभारी खरसिया की उपस्थिति में मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक ली गई जिसमें शांतिपूर्ण रूप से आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुये ईद को शांति एवं सौहार्द्र पूर्ण रूप से मनाने पर चर्चा किया गया । इसी क्रम में थाना तमनार परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर ने मुस्लिम समाज प्रमुखों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
Raigarh News इसी कड़ी में आज थाना घरघोड़ा परिसर में एसडीओपी धरमजयगढ़, तहसीलदार घरघोड़ा, थाना प्रभारी घरघोड़ा, नायाब तहसीलदार, सीएमओ नगर पंचायत के साथ हिन्दु व मुस्लिम धर्मावलंबियों की साझा शांति समिति की बैठक ली गई । बैठक में दोनों ही समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों से ईद-उल-फितर पर्व और रामनवमी शोभायात्रा कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने को लेकर चर्चा किया गया । बैठक में मुख्य रूप से ट्रैफिक, पानी, साफ-सफाई को लेकर अपनी बात रखी जिसे लेकर अधिकारियों ने बेतहर व्यवस्था बनाये जाने की बात कही । अधिकारियों द्वारा हर्षोल्लास के पर्व में आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इस ओर विशेष ध्यान कहा गया । समुदाय प्रमुखों ने आचार संहिता का पालन करने और एकजुट होकर एक दूसरे को सहयोग करते दोनों पर्व को शांतिपूर्ण रूप से मनाया जाना बताये ।