Raigarh News रायगढ़ | नगर निगम क्षेत्र में 316 सफाई कर्मचारी डोर-टू-डोर कचरा जमा कर 12 एसएलआरएम सेंटर में लाते हैं। सुबह से शहर के 48 वार्डों में घूमघूम कर कचरा कलेक्शन कर एसएलआरएम सेंटर में इसका निराकरण होता है। इसके बाद भी एसएलआरएम सेंटर से 100 मीटर की दूरी पर लोग कचरा फेंक रहे हैं। इससे आने-जाने वाले राहगीरों के साथ वहां रहने वाले का परेशानी उठानी पड़ती है।