रायगढ़

Raigarh News: युवक से 6 प्रतिशत मासिक ब्याज का झांसा देकर 5.77 लाख रु. ठगे

Raigarh News: तीन से छह प्रतिशत मासिक ब्याज देने के नाम पर चिटफंड कंपनी ने शहर के युवक से पांच लाख 77 हजार रुपए ठग लिए। युवक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कंपनी के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।शहर के माली​डिपा के रोशन कुमार पटेल ने पुलिस को बताया कि ढिमरापुर रोड स्थित राहुल परिसर में निदान माइक्रो फाउंडेशन कंपनी का कर्मचारी मुकेश साहू उसके पास आया था। निवेश पर अच्छे ब्याज का लालच दिया। मुकेश ने रोशन को बताया था कि उसकी कंपनी व्यवसाय चलाने के लिए लोगों को फाइनेंस देती है। पिछले साल दिसंबर में युवक की मुलाकात कम्पनी के डायरेक्टर मानस रंजन मिश्रा से हुई। उसने मासिक ब्याज का लालच दिया। रोशन ने पत्नी के नाम पर कम्पनी में एक लाख रुपए जमा कराए।

Read more: इस साल छत्तीसगढ़ में हाईवे पर 885 मौतें

Raigarh News: उसका बांड दिया गया। इसके बाद एक बार 6 लाख और दूसरी बाद दो लाख 10 हजार रुपए दिए। छह लाख रुपए का बांड दिया गया, लेकिन दो लाख 10 हजार की सिर्फ रसीद दी गई। उस राशि का ब्याज सात महीने तक मिला, फिर मानस रंजन ने ब्याज देना बंद कर दिया। 11 सितंबर को रोशन बिलासपुर पहुंचा और मानस रंजन से हेड ऑफिस में मिला। उसने रुपए मांगे तो ब्याज और मूल बताकर मानस ने रोशन को पांच लाख 77 हजार रुपए के चाक चेक दिया। खाते में रकम नहीं होने के कारण बैंक में चेक बाउंस हो गए। इसके बाद मानस ने रुपए नहीं दिए। रोशन ने पता किया तो कम्पनी रिजर्व बैंक से रजिस्टर्ड नहीं थी।

Related Articles

Back to top button