Raigarh News: मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत जिले की कार्ययोजना हेतु हितग्राहियों के चयन के लिए विकासखण्डवार होंगे शिविर
Raigarh News रायगढ़, 24 नवम्बर 2022/ वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत जिले की वार्षिक कार्ययोजना एवं लक्ष्य की प्राप्ति हेतु हितग्राहियों के चयन के लिए आगामी दिसम्बर माह में शिविर का आयोजन किया जाएगा। संबंधित विभाग प्रमुख विभागीय लक्ष्य की पूर्ति के लिए शिविर में उपस्थित होकर कोर्स के अनुसार हितग्राहियों का चयन एवं काउंसिलिंग की कार्यवाही पूर्ण करें तथा प्रगति से इस कार्यालय को अवगत करावे ताकि इच्छुक हितग्राहियों को शीघ्रताशीघ्र प्रशिक्षण दिया जा सके।
Read more:Raigarh News: राशन कार्ड,आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड बनाये जाने हेतु शिविर 25 से 27 नवम्बर तक
Raigarh News: आगामी दिसम्बर माह में विकासखण्डवार जिन तिथियों में शिविर आयोजित किए जायेंगे। इनमें 5 दिसम्बर को जनपद पंचायत बरमकेला, 6 दिसम्बर को जनपद पंचायत घरघोड़ा, 7 दिसम्बर को जनपद पंचायत खरसिया, 8 दिसम्बर को जनपद पंचायत लैलूंगा, 9 दिसम्बर को जनपद पंचायत पुसौर, 12 दिसम्बर को जनपद पंचायत सारंगढ़, 13 दिसम्बर को जनपद पंचायत तमनार, 14 दिसम्बर को जनपद पंचायत धरमजयगढ़ तथा 15 दिसम्बर 2022 को जनपद पंचायत रायगढ़ में शिविर आयोजित होंगे।