Raigarh News: मारपीट मामले के 3 फरार वारंटियों को कोतरारोड़ पुलिस की कोर्ट पेश
Raigarh News *रायगढ़* । थाना प्रभारी कोतरारोड़ उप निरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में आज कोतरारोड़ पुलिस थाना में दर्ज मारपीट मुकदमे के सिलसिले में फरार चल रहे तीन वारंटियों को दबिश देकर उनके मोहल्ले से गिरफ्तार कर न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया है । न्यायालय पेश किये गये वारंटी (1) प्रताप विश्वकर्मा पिता योगेश्वर विश्वकर्मा उम्र 20 साल (2) प्रदीप विश्वकर्मा पिता योगेश्वर विश्वकर्मा उम्र 18 साल दोनों निवासी कृष्णापुर इंदिरा आवास थाना कोतरारोड़ (3) विशाल भगत उर्फ धीरज पिता दिलीप भगत निवासी बनियापुर जिला छपरा बिहार हाल मुकाम कृष्णापुर इंदिरा आवास कोतरारोड़ पर वर्ष 2020 में थाना कोतरारोड़ में मारपीट का मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय पेश किया गया था
Read more:Bisleri का नया मालिक कौन बनेगा जाने
Raigarh News: तीनों वारंटी के खिलाफ अदालत की ओर से न्यायालय में पेश नहीं होने पर वारंट जारी किया गया था जो कोतरारोड़ थाने को प्राप्त हुआ था । आज सुबह कोतरारोड़ पुलिस ने तीनों वारंटियों को मुखबिर से मिली सूचना के बाद कृष्णपुर बस्ती में दबिश देते हुए तीनों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां से न्यायालय पेश किया गया है ।