रायगढ़

Raigarh news: मंत्री उमेश पटेल के खिलाफ वायरल वीडियो की निकली हवा

Raigarh news
Raigarh news

Raigarh news : खरसिया, 08 अक्टूबर 2023। विगत कुछ महीनों से ग्राम नंदेली निवासी इंदल सिंह पटेल द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल पर लगातार बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है और इसी तरह से आरोप लगाते हुए एक पत्र वायरल किया था। जब आरोपों की सच्चाई सामने आई तो ग्रामीण इंदल सिंह पटेल ने अपनी गलती मानते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। उन्होंने अपने माफीनामा में कहा कि

“कुछ दिन पूर्व मेरे द्वारा माननीय मंत्री उमेश पटेल जी, विधायक परिवार द्वारा हमारा 20 (बीस एकड़) जमीन को घर बैठे चुरा लिए जाने की बात की गई थी और उस जमीन की खोज में मेरे द्वारा खरसिया विधान सभा मे खड़े होने की बात के अलावा और भी कई आधारहीन बातें कहीं गई थी जो कि बिल्कुल असत्य एवं निराधार है। भूलवश मेरे द्वारा गलत जानकारी प्रसारित कर दिया गया था। उक्त कथित जमीन लिए जाने का कोई कानूनी प्रमाण भी नहीं है और मेरे अन्य कथन भी निराधार है। उक्त संबंध में मैं माननीय उमेश पटेल और उनके परिवार से सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूँ। इस संबंध में मेरे द्वारा भविष्य में न तो किसी को बोला जाएगा और न ही किसी प्रकार से दावा किया जाएगा। मैं उमेश पटेल जी के परिवार को मेरे द्वारा किये गए उक्त कृत्य के लिए पुनः माफी मांगता हूँ।”

Read more: Raigarh news: उप स्वास्थ्य केन्द्र से बैटरी, पंखा, कूलर चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से बैटरी व इन्वर्टर बरामद

Raigarh news: आपको बता दें कि इंदल सिंह पटेल द्वारा पूर्व में भी कई बार उमेश पटेल पर आधारहीन आरोप लगाया है और फिर माफी मांगा है। मंत्री उमेश पटेल पर आरोप लगाना उसकी आदत में शुमार हो गया है। उमेश पटेल ने बुजुर्ग समझकर उनकी गलतियों को हमेशा अनदेखा किया है। विधानसभा चुनाव का माहौल है इसलिए मंत्री उमेश पटेल के विरोधियों द्वारा उनकी छवि धूमिल करने का कुत्सिक प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वो कहते हैं ना साँच को आंच नहीं होता।

Related Articles

Back to top button