Raigarh News:-बिलासपुर गोल बाजार ज्वेलरी में गोलीकांड का मुख्य आरोपी रमजान उर्फ बल्ला गिरफ्तार…लूटपाट के इरादे से घूमते आरोपी को साइबर सेल रायगढ़ की टीम की गिरफ्तार….
Raigarh News रायगढ़ । संपत्ति संबंधी अपराधों एवं ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में आरोपियों की पतासाजी व माल मशरूका की शीघ्र बरामदगी के लिए एसपी श्री अभिषेक मीना द्वारा साइबर सेल की टीम स्वयं मॉनिटरिंग कर दिशा निर्देशित किया जा रहा है जिसमें लगातार साइबर सेल की टीम को सफलता प्राप्त हो रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 07.12.2022 के दोपहर साइबर सेल की टीम द्वारा जूटमिल पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही कर कांशीराम चौक के पास संदिग्ध रमजान अली उर्फ बल्ला को हिरासत में लिया गया है ।
आज सुबह साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संदेही रमजान अली उर्फ बल्ला को बड़ी वारदात के लिए रायगढ़ में लूटपाट के इरादे से जूटमिल की ओर घूम रहा है । साइबर सेल प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचना देकर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा एवं सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर साइबर सेल तथा जूटमिल की टीम संयुक्त टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी के लिए रवाना हुए जिसे पुलिस टीम द्वारा कांशीराम से बोदाटिकरा जाने वाले चौक के पास धर दबोचा गया । आरोपी एक लोहे का धारदार कत्ता लिए लोगों को डरा धमका रहा था जिसकी विधिवत तलाशी लिए जाने पर उसके पेंट में रखा हुआ एक सिल्वर रंग का छर्रा बंदूक और 14 नग छर्रा गोली मिला । पुलिस टीम आरोपी रमजान अली को लेकर चौकी आई । जहां आरोपी रमजान अली से पूछताछ में विभिन्न मामलों का खुलासा हुआ है ।आरोपी रमजान अली पर जूटमिल पुलिस में धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
Also Read विधानसभा सरायपाली में आयोजित भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणाएं
आरोपी रमजान उर्फ बल्ला के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी मिली है जिसके अनुसार आरोपी रमजान अपने दो साथियों के साथ गोल बाजार बिलासपुर में ज्वेलरी लूटपाट के लिए गोली चलाकर फरार हुआ था जिसमें इसके 2 साथी पकड़े गए थे और यह फरार था ।
थाना सरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिसोड़ा में आरोपी अपने साथी के साथ कलेक्शन एजेंट पर गोली चला कर ₹43,000 की लूटपाट किए थे, जिसमें सरिया पुलिस आरोपीगण को ढूंढ रही है ।
आरोपी रमजान नाबालिग समय से ही अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है बाइक चोरी, हत्या, मवेशी चोरी के अपराध में आरोपी को बिलासपुर पुलिस द्वारा चालान किया गया हैं। बिलासपुर के थाना मस्तूरी में भी एक घर में हथियारों के साथ घुसकर लूटपाट किए थे जिसमें भागकर उड़ीसा पहुंचे थे जहां उड़ीसा पुलिस इन्हें गिरफ्तार की थी ।
Also Read विधानसभा सरायपाली में आयोजित भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणाएं
आरोपी रमजान बताया कि अपने साथियों के साथ लूटपाट कर उड़ीसा जाकर छिप जाता था वर्तमान में अपराधिक वारदातों के लिए अपने साथियों का गिरोह तैयार कर रहा था । इसी बीच साइबर सेल रायगढ़ की टीम को आदतन आरोपी रमजान उर्फ बल्ला को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी में साइबर सेल तथा जूटमिल पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
Raigarh News आरोपी- रमजान अली उर्फ बल्ला पिता स्वर्गीय चांद अली उम्र 35 साल निवासी चिल्हाटी धनवारपारा स्कूल के पास थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़
जप्त – एक 15 इंच धारदार कत्ता, एक सिल्वर रंग का देसी पिस्टल (छर्रा बंदूक) और 14 नग छर्रा गोली ।