Raigarh News: बालिका को रास्ते में अकेली देखकर युवक किया छेड़खानी, आरोपी पर लैलूंगा पुलिस की छेड़खानी और पोक्सो एक्ट की कार्रवाई


Raigarh News *रायगढ़* । नव पदस्थ थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा बालिका से छेड़खानी के मामले में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक जय सिंह चौहान उम्र 21 साल निवासी सोनाजोरी थाना लैलूंगा को आज छेड़खानी और पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
Raigarh News छेड़खानी की घटना को लेकर 04 अगस्त को बालिका अपने परिजनों के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोनाजोरी का जय सिंह चौहान अक्सर रास्ते में आते-जाते छेड़खानी करता है और अश्लील कमेंट भी करता है । बालिका बताई कि वह जय सिंह चौहान के हरकतों को नजरअंदाज कर रही थी पर 31 जुलाई के सुबह जयसिंह ने मोटरसाइकिल पर पीछा करते हुए सोनाजोरी सुनसान रास्ते में अकेली देखकर हाथ बांह पकड़ कर छेड़खानी करने लगा तब विरोध कर चिल्लाई तो राहगीर आ गये जिन्हें देखकर जयसिंह भागा । बालिका के रिपोर्ट पर थाना लैलूंगा में छेड़खानी, धारा 8 पोक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर महिला उपनिरीक्षक मानसिंह कुमार द्वारा बालिका का कथन लिया गया । अपराध विवेचना दरमियान थाना प्रभारी लैलूंगा मोहन भारद्वाज द्वारा तत्काल छापेमारी कर आरोपी जय सिंह चौहान पिता पैतराम चौहान उम्र 21 वर्ष निवासी सोनाजोरी थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। एसएसपी महोदय रायगढ़ के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी व एसडीओपी धर्मजयगढ़ के मार्गदर्शन पर आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सऊनि चंदन सिंह, आर हेलारियुश तिर्की, नेहरू राम एलियस केरकेट्टा की विशेष भूमिका रही है ।