रायगढ़

Raigarh News: बंगुरसिया ढाबा पर शराब बिक्री की सूचना पर साइबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस ने की शराब रेड कार्यवाही

ढाबा से 91 पाव अंग्रेजी, 32 पाव देशी प्लेन शराब और 05 बीयर बॉटल जप्त, आरोपी पर चक्रधरनगर थाने में आबकारी एक्ट की कार्रवाई

Raigarh News *18 मार्च, रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा आने वाले होली त्यौहार एवं निकटवर्ती लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध मादक पदार्थों बिक्री करने वाले तथा गुंडा बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं जिस पर थाना प्रभारीगण मुखबिर से इनपुट प्राप्त कर लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में कल दोपहर बंगुरसिया मेन रोड़ के ढाबा पर अवैध शराब विक्रय की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी श्री अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर टीआई निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में साइबर सेल और थाना चक्रधरनगर पुलिस की ज्वाइंट टीम द्वारा शराब रेड करने ग्राम बंगुरसिया में दबिश दिया गया । जहां ढाबा के समीप मेन रोड़ पर पुलिस की घेराबंदी देखकर एक व्यक्ति भाग रहा था जिसे पुलिस टीम ने पकड़ा ।

Read more: Assistant Professor 2024 : असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर निकली बंपर भर्ती,जल्दी करें आवेदन

Raigarh News पकड़ा गया व्यक्ति अपना नाम मनोज सिंह बताया जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी में रखा 91 नाग गोल्डन गोवा अंग्रेजी शराब, 32 पाव देशी प्लेन शराब तथा 05 नग बटवाईजर बीयर, कुल 25 लीटर अवैध शराब कीमती 14,580 रुपए का गवाहों के समक्ष पुलिस द्वारा जप्त किया गया है । *आरोपी मनोज सिह पिता जय प्रकाश सिह उम्र 45 वर्ष साकिन भगवान पुर तालाब के पास थाना कोतरा रोड हाल मुकाम बंगुरसिया थाना चक्रधरनगर* पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधर नगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक महेन्द्र कर्ष, सुमन चौहान तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक महेश पंडा, प्रशांत पंडा, विकास प्रधान, नवीन शुक्ला शामिल थे । आम चुनाव और निकटवर्ती होली के मद्देनजर सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखकर कार्यवाही कर रही है ।

Related Articles

Back to top button