Raigarh News: प्लांट के सामने शराब बेच रहे आरोपों से 25 लीटर महुआ शराब जप्त, आरोपी पर थाना पूंजीपथरा में आबकारी एक्ट की कार्यवाही
Raigarh News *रायगढ़* । कल दिनांक 24/02/2024 के शाम थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम गेरवारी सलासर प्लांट चौक के सामने अवैध रूप से प्लास्टिक पन्नी में 250-250 ml महुआ शराब का पाऊच बनाकर बिक्री कर रहा है । थाना प्रभारी के निर्देशन पर तत्काल मौके पर पहुंच कर पूंजीपथरा की टीम द्वारा शराब बेच रहे *आरोपी अशोक चौधरी पिता राम चन्दर उम्र 65 वर्ष साकिन ग्राम बुधवा थाना हुसैनाबाद जिला पलामू (झारखण्ड) हाल मुकाम सलासर प्लांट गेरवानी झुग्गी बस्ती* के कब्जे से 100 नग महुआ शराब की पाऊच जिसमें प्रत्येक में 250-250 ml महुआ शराब भरा है
Raigarh News *जुमला 25 लीटर अवैध महुआ शराब किमती 2500 रूपये* को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी अशोक चौधरी पर थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के निर्देशन पर शराब रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम, प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की और नरेंद्र पैंकरा शामिल थे ।