रायगढ़

Raigarh News: पुल निर्माण स्थान पर रखे लोहे के चैनल, ब्रैकेट, सरिया चोरी के मामले में 05 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों से चोरी का सारा समान बरामद, खरसिया पुलिस की कार्रवाई

Raigarh News *04 अप्रैल रायगढ़* । संपत्ति संबंधी अपराधों में अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर खरसिया पुलिस की टीम थाना प्रभारी खरसिया एवं प्रशिक्षु आईपीएस श्री आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में पूर्व में चोरी में शामिल आरोपियों तथा संदिग्धों पर निगाह रखकर माल मुज्मिल की पतासाजी की जा रही है जिसमें आज खरसिया पुलिस को ग्राम तिउर में उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिये रखे लोहे के सामान तथा खेत से मोटर पंप चोरी में शामिल आरोपियों को पकड़ा गया है ।

Raigarh News
Raigarh News

Raigarh News आरोपियों से पूछताछ में दो चोरियों का खुलासा हुआ । ग्राम तिउर में उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिये रखे लोहे के सामान चोरी के मामले में रिपोर्टकर्ता संतोष कुमार साहू निवासी ग्राम कंदूल थाना अर्जुदा जिला बालोद द्वारा कल 3 मार्च को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 221/2024 धारा 379 ताहि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । आज गिरफ्तार किये गये आरोपी – (1) नरेश गबेल उर्फ ननकी पिता रामकुमार गबेल उम्र 28 साल, (2) किशोर गबेल पिता मनमोहन सिंह गबेल उम्र 23 साल (3) गोपाल निषाद पिता कार्तिक राम निषाद उम्र 21 साल (4) संजय लाल गबेल पिता भजन राम गबेल उम्र 38 साल (5) संजय यादव पिता रमेश यादव उम्र 30 साल सभी निवासी ग्राम तिरूर थाना खरसिया से पुल निर्माण के लिए रखे 6 नग सेटरिंग प्लेट, लोहे के ब्रैकेट, 25 एमएम लोहे के सरिया और चैनल करीब ₹50,000 की संपत्ति बरामद किया गया है । खरसिया पुलिस द्वारा आरोपियों को चोरी के अपराध में न्यायिक रिमांड में पेश कर जेल भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button