रायगढ़

Raigarh News: निष्पक्ष मतदान के लिए सीमाओं पर स्थैतिक दल के साथ पुलिस की कड़ी निगरानी

Raigarh News *13 अप्रैल रायगढ़* । लोकसभा चुनाव जिले में निष्पक्ष रूप से भय और प्रलोभन मुक्त सम्पन्न किये जाने जिला प्रशासन एवं पुलिस कानून व्यवस्था स्थिति की समीक्षा और आकलन कर अवैध गतिविधियों, जब्ती की रोकथाम और अंतर-राज्य और अंतर जिला सीमाओं पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने स्थैतिक निगरानी दल लगाया गया है । साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस, उड़नदस्ता व अन्य शासकीय एजेंसियां सक्रिय है ।

Raigarh News
Raigarh News

Raigarh News पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों तथा थाना, चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र के अंतर्राज्यीय और अंतर जिला चेक पोस्ट की समय-समय पर निरीक्षण करने एवं स्थैतिक निगरानी दल (SST) में लगे अधिकारीगण व जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश देने निर्देशित किया गया है । इसी कड़ी में आज सभी थाना प्रभारियों द्वारा उनके क्षेत्र के चेक पोस्ट जाकर जांच कार्यवाही चेक किये तथा एसएसटी टीम को अवैध शराब, नकदी, नशीली दवाओं के प्रवाह को रोकने लगातार कड़ी निगरानी के निर्देश दिये । थाना प्रभारीगण सीमावर्ती उड़ीसा राज्य के पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा और सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं बेहतर समन्वय के साथ कार्यवाही को लेकर चर्चा किया गया ।

Related Articles

Back to top button