Raigarh News: नाबालिग को भगा ले जाने वाले युवक को दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में जूटमिल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर
Raigarh News *12 अप्रैल रायगढ़* । जूटमिल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से एक माह पहले लापता हुई बालिका को काफी प्रयास के बाद ढूंढ निकाली । आरोपी युवक नाबालिक को लेकर लगातार ठिकाना बदल रहा था जिसे आज पुलिस ने ग्राम टारपाली में रहने वाले संजय ओग्रे (20 साल) के पास से दस्तयाब किया है । बालिका की मां 19 मार्च को थाना जूटमिल में आवेदन देकर उसकी लड़की के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कर बताई कि लड़की उसके नाना के घर रायगढ़ आयी हुई थी जो 13 मार्च को बिना बताये कहीं चली गई जिसे काफी पता तलाश किये पता नहीं चला । थाना जूटमिल में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 145/2024 धारा 363 आईपीसी का अपराध कायम किया गया । गुम बालिका की पतासाजी दौरान बालिका और संदेही युवक संजय ओग्रे के संपर्क में होने की जानकारी मिली थी , जो लगातार रहने का ठिकाना बदल रहे थे जिस पर थाना प्रभारी द्वारा मुखबीर लगाकर रखा गया था ।
Raigarh News आज बालिका को ग्राम टारपाली में संदेही संजय ओग्रे के साथ देखे जाने की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज एवं स्टाफ द्वारा दबिश दिया गया । जहां से बालिका और संदेही संजय ओग्रे को साथ लाया गया । बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया जिसमें बालिका बताई के संजय ओग्रे से पूर्व से जान पहचान थी । 13 मार्च को संजय मोटरसाइकिल से इसे लेने आया था जो शादी करने का प्रलोभन देकर अपने साथ ले गया और शारीरिक संबंध स्थापित किया । बालिका के कथन, मेडिकल पश्चात प्रकरण में धारा 366, 376 आईपीसी और 4, 6 पॉक्सो एक्ट विस्तारित कर *आरोपी संजय ओग्रे पिता हरिश्चंद्र ओग्रे उम्र 20 साल निवासी टारपाली वार्ड क्रमांक 11 थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़* को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । बालिका एवं आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिदार एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।