रायगढ़

Raigarh News: नगर कांग्रेस किरोड़ीमल नगर ने किया आदिपुरुष फ़िल्म का जोरदार विरोध

Raigarh News नगर कांग्रेस कमेटी किरोड़ीमल नगर के द्वारा फ़िल्म आदिपुरुष में दिखाये गये दृश्यों व डायलॉग जिससे हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचा है जिसके विरोध में नगर कांग्रेस ने पुरजोर विरोध करते हुए उचभिठी रोड पानी टंकी से आजाद चौक तक विशाल रैली निकालते हुए मोदी सरकार एवं सेंसर बोर्ड के विरोध में नारेबाजी करते हुए आजाद चौक में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिकिशोर चन्द्रा व नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा को धर्म के नाम पर राजनीति करने विवादित फ़िल्म आदिपुरुष को रिलीज करने के लिए सेंसर बोर्ड व केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए देश से माफी मांगने एवं पूरे देश मे फ़िल्म को बैन करने की मांग की एवं उक्त फ़िल्म को सभी नागरिकों को न देखने की अपील की उक्त अवसर पर मुख़्य रूप से विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा पार्षद गण मोहम्मद इक़बाल डोरीलाल चौहान सुनीता चौहान संतोष साहनी एल्डरमेन कमलेश यादव नवधा खूंटे पूर्व पार्षद कृष्णा चन्द्रा उर्मिला साहू अनिता साहू क्रांति कश्यप नारायण पटेल मनोज सिंह गणेश महतो मयाराम श्रीवास प्रीतम चौहान राकेश विश्वकर्मा संजय सिंह अवधराम पटेल कैलाश विश्वाल नरेंद्र बघेल धनेश्वर सागर जीवन चन्द्रा राजेन्द्र कश्यप सुरेश साहू पंच श्रीराम यादव इंद्रजीत वर्मा खगेश्वर वैष्णव दिगम्बर चन्द्रा नीरज साहू रविकांत यादव संतोष यादव सीताराम चौहान श्रीकांत चौहान गायत्री यादव कृष्णा सारथी श्याम बाई साहू सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button