Raigarh News :-तालाब और कुएं में डूबने से दो लोगों की गई जान
Raigarh News रायगढ़, 24 नवंबर। तालाब में नहाने गए एक युवक की डूबने से असमय मौत हो गई। इसी तरह पड़ोसी के खेत स्थित कुएं में गिरने से मिर्गी पीड़ित किसान की भी जान चली गई।
Also read उर्फी के अतरंगी अंदाज, कभी फोन तो कभी गिलास और पत्थर पहनकर निकलीं Urfi Javed
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। धौराभांठा के पुटूकछार निवासी अनिल पंडो पिता वृक्षराम (21 साल) मंगलवार सुबह चरौटा कटाई के लिए निकला, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। फिक्रमंद पंडो परिवार खोजबीन में निकले तो तालाब के पानी में उसकी लाश दिखी। मृतक हाफपैंट पहना था, इसलिए माना जा रहा है कि चरौटा काटने के बाद तालाब में नहाते समय वह डूबा होगा।
वहीं, दूसरा मामला लैलूंगा से लगभग 40 किलोमीटर दूर ग्राम टूरटुरा का है। भुवनेश्वर पैकरा आत्मज मनीजर (35 वर्ष) रविवार सुबह अपने घर से तकरीबन 200 मीटर दूर शत्रुघन के खेत स्थित कुएं में नहाने के लिए गया था। दोपहर से शाम घिरने पर भी भुवनेश्वर की घरवापसी नहीं हुई। ऐसे में परेशान पैकरा परिवार ने गांव सहित आसपास काफी खोजबीन की, पर वह नहीं मिला। मंगलवार शाम कुछ बच्चे खेलते हुए कुएं के पास गए तो उन्होंने भुवनेश्वर की तैरती लाश देखी। परिजनों का कहना है कि भुवनेश्वर मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था, लिहाजा माना जा रहा है कि मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण कुएं में समाने से उसकी जिंदगी खत्म हो गई है।
Also read Raigarh News:-चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में रेल्वेट्रैक में युवक की सिरकटी अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी
Raigarh News फिलहाल, दोनों घटना की सूचना पर धरमजयगढ़ और लैलूंगा पुलिस मर्ग कायम करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है।