Raigarh News: डॉ मनोज गोयल के हाथों हुआ एक और सफल एंडोस्कोपी प्रोसीजर, 2 साल की बच्ची के चेहरे पर Apex Hospital ने लाई खुशियां…
Raigarh News: 13 नवंबर को 2 साल की बच्ची ने सुई धागे वाली तीन सुइयां निगल ली थी। बच्ची को उसके माता पिता द्वारा एपेक्स हॉस्पिटल लाया गया। एक्सरे कराने के बाद कन्फर्म किया गया कि वाकई बच्ची ने तीन तीन सुइयां निगल ली है। और तीनों सुइयों की पोजिशन को पेट में कन्फर्म किया गया। फिर डा मनोज गोयल एवं टीम द्वारा बच्ची को एंडोस्कोपी प्रोसीजर के लिए लिया गया और तीनों सुइयों को सफलतापूर्वक निकाला गया। बच्ची को दो दिन हॉस्पिटल में ऑब्जर्वेशन में रखने के पश्चात स्वस्थ रूप से डिस्चार्ज किया गया।
Raigarh News: एंडोस्कोपी एक एडवांस पद्धति है जिसके द्वारा बिना किसी चीर फाड़ के फॉरेन बॉडी को पेट की आहार नली से निकाला जा सकता है। डा मनोज गोयल ने पहले भी ऐसे अन्य जटिल केसेज किए है और अनेको की जान बचाई है।आज रायगढ़ शहर को डा मनोज गोयल पे गर्व है की ऐसे जटिल केसेज को रात के इमरजेंसी में भी महानगर की तरफ पलायन नहीं करना पड़ता और बहुत ही कम खर्चे में उनका ईलाज हो जाता है। एपेक्स हॉस्पिटल एवं टीम को इस जटिल केस को बेहतरीन तरीके से सुलझाने और सफल ईलाज के लिए जितनी बधाई दी जाय कम है।