Raigarh News: जिला ग्रन्थालय में कैरियर गाइडेंस सेमिनार 24 जून को 10 बजे से
Raigarh News रायगढ़, 23 जून 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में 24 जून को प्रात:10 बजे से जिला ग्रंथालय के सभाकक्ष में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले में सीईओ जिला पंचायत के पद पर कार्यरत आईएएस अधिकारी श्री जितेंदर यादव प्रतिभागियों को मार्गदर्शन देंगे। साथ ही डिफेंस क्षेत्र में रोजगार के अवसर विषय पर युवा नौ सेना ऑफिसर हेलीकाप्टर पायलट लेफ्टिनेंट श्री कृपासिन्धु पटेल द्वारा डिफेंस क्षेत्र में जाने के इच्छुक युवाओं को रक्षा क्षेत्र में सेवा तथा रोजगार की संभावना विषय पर मार्गदर्शन देंगे।
Read more: Raigarh News: ग्रामीण बैंक कापू में चोरी का असफल प्रयास करने वाले गिरोह के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Raigarh News उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिन्हा की विशेष पहल पर रायगढ़ जिला में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी एवं रोजगार के अवसरों के लिए विशेष मार्गदर्शन एवं कोचिंग कक्षायें जिला ग्रंथालय रायगढ़ में संचालित किए जा रहे हैं, इसके साथ ही वर्तमान में जिला ग्रंथालय रायगढ़ में पीएससी की कोचिंग कक्षायें संचालित हो रही हैं। जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को बेहतर व प्रतियोगी माहौल प्रदान किया जा सके। ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से जिले के युवाओं को बेहतर परिणाम मिल सकेगा।