Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: चॉकलेट खिलाने के बहाने 4 बरस की मासूम बच्ची से दुष्कर्म…शहर के ढिमरापुर की घटना, दुष्कर्मी को कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल

Raigarh News रायगढ़, 5 दिसंबर। चार बरस की मासूम बच्ची को चॉकलेट खिलाने के बहाने एक युवक द्वारा झाड़ियों में दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पोक्सो एक्ट का यह संवेदनशील केस शहर के ढिमरापुर क्षेत्र का है। अपनी बेटी समान अबोध बालिका से अनाचार करने वाले हवस के भेड़िए को कोतवाली पुलिस ने जेल भेजा है।

Read more:Raigarh News: किरोड़ीमल नगर में 21 बकाएदारों की कटी लाईन, 3.90 लाख की हुई वसूली

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ढिमरापुर क्षेत्र के विशाल सिदार नामक 22 साल के एक युवक ने दरिंदगी की हद पार करते हुए अपने से 18 बरस छोटी यानी अपनी बेटी समान नादान बच्ची से जो हरकत की, उससे लोग आक्रोशित हैं। दरअसल, 4 दिसंबर को घरेलू काम करने वाली एक महिला तथा उसका मजदूर पति अपने बच्चों को घर में छोड़कर रोजी रोटी के लिए बाहर गए निकले थे। इस दौरान विशाल ने चॉकलेट खिलाने के बहाने 4 बरस की बालिका को बुलाया।
विशाल के नापाक मंसूबे से बेखबर बच्ची जब उसके पास गई तो युवक बहला फुसलाकर घर के पीछे झाड़ियों में ले गया और जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी हवस मिटाने लगा। इत्तेफाकन, पड़ोस की एक महिला अपने घर की छत में थी और उसने विशाल को बालिका के साथ अति आपत्तिजनक हालत में देखा तो मौके की नजाकत को भांप वह तत्काल नीचे उतरी और बच्ची को युवक के चंगुल से छुड़ाकर लाई। महिला ने पीड़िता के मजदूर पिता को फोनकर घटना की सूचना दी तो वह हड़बड़ा गया। ऐसे में फिर मजदूर ने अपनी बीवी को बुलाया और मां ने जब अपनी बेटी से पूछताछ की तो उसने विशाल का कच्चा चिट्ठा खोल दिया।

Raigarh News: गरीब मजदूर परिवार ने आपसी सलाह मशविरा कर सिटी कोतवाली पहुंचकर आपबीती बताई। चूंकि, प्रकरण 4 बरस की बच्ची से अनाचार का था इसलिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश और एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन में नगर कोतवाल शनिप रात्रे की टीम ने तत्काल ढिमरापुर में दबिश देते हुए विशाल सिदार को फरार होने के पहले ही धरदबोचा। यही नहीं, पुलिस ने भादंवि की धारा 376, 506 और पॉस्को एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए मुल्जिम को कोर्ट में पेश किया। विद्वान न्यायाधीश ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपी को जेल भेजने का फरमान जारी कर दिया।

Related Articles

Back to top button