Raigarh News:-चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में रेल्वेट्रैक में युवक की सिरकटी अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी
Raigarh News रायगढ़, 24 नवंबर। ओडिशा बॉर्डर के रेल्वेट्रैक में एक युवक की अर्धनग्न हालत में सिरकटी लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक का सिर कई टुकड़ों में बंट गया, इसलिए उसकी पहचान नहीं हो पाई है। यह मामला शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है
Also read जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विद्या भूषण शुक्ला तथा सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया
इस संबंध में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने बताया कि समीपस्थ कोतरलिया स्टेशन के डीपा पारा में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब वहां से लगे रेल्वेट्रैक के किनारे एक अज्ञात शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में अर्धनग्न हालत में बगैर सिर की लाश पड़ी मिली। बरमुड़ा पहने शव का दाहिना हाथ भी गायब था तो पैर बुरी तरह क्षत-विक्षत थे। ऐसे में सिरकटी लाश को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगते ही तरह-तरह की चर्चा भी होने लगी।
Alo read शाहिद कपूर की पत्नी का सूफियाना अंदाज़
टीआई मिंज ने मौके की नजाकत को भांप प्रधान आरक्षक सतीश पाठक को मौके पर भेजा। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया तो मृतक का सिर कुछ ही दूर में कई टुकड़ों में दिखी, लिहाजा उसकी पहचान के लिए आसपास के लोगों से भी काफी पूछताछ की गई, मगर कामयाबी नहीं मिली। चूंकि, शव के पास से ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्ती की जा सके इसलिए उसे लावारिस मानते हुए जिला चिकित्सालय के मर्च्यूरी रूम में नियमानुसार 72 घंटे रखा जाएगा। उसके बाद पोस्टमार्टम की विधिवत कार्रवाई होगी।
Raigarh News फिलहाल, चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुटी है, ताकि उसकी पहचान होने के साथ ही खुलासा हो सके कि यह हादसा है या कुछ और ।