रायगढ़

Raigarh News: घर पर अवैध रूप से गांजा बेचने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, 4 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

Raigarh News: *रायगढ़* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब, गांजा, जुआ-सट्टा के विरूद्ध अभियान स्तर पर कार्यवाही जारी है । इसी क्रम में कल 20 जनवरी के रात्रि एडिशनल एसपी संजय महादेवा एवं सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा शहर में अवैध रूप से गांजा की पुडिया बनाकर बेचने वाले आरोपी को पकड़ा गया है ।

Raigarh News
Raigarh News

Read more: Cg News: मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

Raigarh News: जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि तिउर पारा का संतोष बेहरा घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री कर रहा है । सूचना पर तत्काल कोतवाली थाने की टीम द्वारा गवाहों को साथ लेकर संदेही के घर रेड कार्यवाही किया गया । संदेही संतोष बेहरा को कोतवाली पुलिस द्वारा गांजा रेड कार्यवाही की जानकारी देकर गवाहों के समक्ष संदेही और उसके मकान तलाशी लिया गया । संदेही के पलंग के नीचे एक कपड़े के थैला के अंदर एक प्लास्टिक पन्नी का पैकेट और दो प्लास्टिक अलग-अलग पैकेट में संदिग्ध गांजा जैसा मादक पदार्थ रखा हुआ मिला जिसे गवाहों के समक्ष पहचान करने पर गांजा के रूप में पहचान हुई जिसका वजन करने पर *4 किलो 099 ग्राम गांजा कीमत करीब ₹49,000* का पाया गया । आरोपी के कृत्य पर थाना कोतवाली में *आरोपी संतोष बेहरा पिता बाबाजी बेहरा उम्र 40 वर्ष निवासी तिउरपारा वार्ड नं. 07 रायगढ थाना कोतवाली जिला रायगढ़* पर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । गांजा रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, सहायक उप निरीक्षक गौतम सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक नरेंद्र यादव, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, उत्तम सारथी, जगदेव मरकाम, गोविंद पटेल, महिला आरक्षक मिथलेश पैकरा शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button