
Raigarh News *रायगढ़* । चक्रधरनगर पुलिस ने मारपीट मामले के दो आरोपियों को गैर जमानती धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है । दोनों आरोपी सगे भाई हैं जिन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर पहले उसके मोहल्ले के सुमित यादव और उसके दो साथी- रूपलाल यादव और महेश यादव के साथ मारपीट किए फिर उसी रात सुमित के घर घुसकर उसके भाई प्रीतम के साथ गाली गलौज कर मारपीट किए थे । घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार थे ।
Read more: Raigarh News: जुआ और अवैध शराब पर छाल पुलिस कर रही लगातार कार्यवाही
Raigarh News: घटना को लेकर मारपीट के आहत प्रीतम यादव (उम्र 24 साल) टीवी टावर छोटे अतरमुडा द्वारा बीते 24 अगस्त को थाना चक्रधरनगर में दोनों आरोपियों द्वारा घर घुसकर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था रिपोर्टकर्ता ने बताया कि दिनांक 23.08.23 के शाम करीब 6.00 बजे इसके भाई सुमित यादव व उसके साथी रूपलाल यादव महेश यादव के साथ मोहल्ले का *अमन राजपुत (23 साल), आकाश राजपुत (20 साल)* दोनो भाई पुराने रंजिश को लेकर सम्बलाई मंदिर के पास लडाई झगडा किये थे और उसी रात करीब 1.00 बजे दोनों भाई डंडा लेकर घर आ गये और घर में मौजूद प्रीतम यादव से गाली गलौच करते हुये मारपीट किये, घर के लोग बीच बचाव किये तब दोनों आरोपी वहां से भागे । घअना के रिपोर्ट बाद से दोनों आरोपी फरार थे, जिन्हें आज मोहल्ले में देखे जाने की सूचना थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव को मिली । तत्काल दोनों आरोपियों को चक्रधरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है ।