रायगढ़

Raigarh News: घर घुसकर कर लूटपाट, चंद घंटे में घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Raigarh News
Raigarh News

Raigarh News *रायगढ* । कल 23 अगस्त की रात्रि थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेदूंभाठा, नवागढ़ में ग्राम गुडगुड, थाना पूंजीपथरा क्षेत्र का लक्ष्मण दास महंत एक घर में घुसकर घर के लोगों को झगड़ा मारपीट कर चाकू से डराते धमकाते हुए नगद रकम ₹50,000 लूट कर भाग जाने की सूचना थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा को मिली, थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए तत्काल अपने थाने की टीम बनाकर आरोपी की धर पकड़ में जुट गए जल्द ही आरोपी को पुलिस अपने हिरासत में लिया, जिसे आज लूट और आर्म्स एक्ट की धाराओं में रिमांड पर भेजा गया है ।

Read more: बारिश का यलो-ऑरेंज अलर्ट जारी, 3 संभागों सहित 18 जिलों में होगी भारी बारिश

घटना को लेकर दिनांक 23.08.2023 को श्रीमति सुंदरमती चैहान पति ललित चैहान उम्र 35 वर्ष सा. तेंदुभांठा (नवागढ़) लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम गुडगुड पूंजीपथरा का लक्ष्मण दास महंत इमके गांव में लगभग 06 माह से घुम-घुम कर रोजी मजदूरी का काम करता था, जिसे जानते पहचानते है। कल दिनांक 23.08.2023 को रात्रि करीबन 09.00 बजे पडोसी महिला के साथ घर के अंदर बैठे थे। एक सप्ताह पूर्व बैंक से रकम निकाले थे, उसी रकम और घर पर रखे रकम को दोनों मिलकर गिनती कर रहे थे कि उसी समय अचानक लक्ष्मण दास महंत निवासी गुडगुड घर अंदर एक चाकू लेकर जबरन घुस गया। आवाज सुनकर पति ललित चौहान भी आ गये तभी लक्ष्मण दास महंत हाथ में चाकू दिखाकर डराते हुए हाथ झापड से मारपीट कर हमारे पास रखे कुल 50,000 रू. नगदी को लूट लिया और धमकी देकर भाग गया। महिला की रिपोर्ट पर लूट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

Read more: प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,जानें किसे मिलेगा फायदा

Raigarh News वरिष्ठ अधिकारीगण श्री सदानंद कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ़, श्री संजय महादेवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ़, श्री दीपक मिश्रा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन पर मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक शरद चंद्रा द्वारा तत्काल आरोपी पतासाजी हेतु टीम गठित किया गया जो पुलिस की सक्रियता से घटना के महज चंद घंटों के भीतर *आरोपी लक्ष्मण दास महंत पिता धनदास महंत उम्र 34 वर्ष सा. गुडगुड थाना पूंजीपथरा, जिला रायगढ़ (छ.ग.)* को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो अपराध करना स्वीकार किया जिससे घटना में प्रयुक्त एक लोहे का धारदार हथियार तथा शेष लूट रकम 2000 रू. को जप्त किया गया। आरोपी को अपराध धारा 458,394 भा.द.वि. 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी लक्ष्मण दास महंत थाना पूंजीपथरा क्षेत्र के आद्तन बदमाश हैं जिसे पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है। कार्रवाई में निरीक्षक शरद चंद्रा, सहा.उपनिरी. विल्फ्रेड मसीह, प्र.आर. राकेश राठौर, अवध बिहारी विश्वकर्मा, आर. खगेश्वर नेताम, भानुप्रताप चंद्रा, प्रहलाद भगत की अहम भूमिका रही है ।*जप्ती /बरामद* – एक लोहे का धारदार हथियार तथा शेष लूट रकम 2000रू.

Related Articles

Back to top button