Raigarh News: घरघोड़ा पुलिस ने कंचनपुर मेले में कार्रवाई कर खुडखुडिया जुआ खेल रहे दो आरोपियों को धर दबोचा

Raigarh News *रायगढ़* । जिले के घरघोड़ा, लैलूंगा, तमनार क्षेत्र में लगने वाले स्थानीय मेले में बाहरी व्यक्तियों द्वारा खुडखुडिया नामक जुआ खिलाने की सूचनाएं मीडिया के माध्यम प्राप्त हो रही थी जिसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा एवं अनुविभाग के थाना प्रभारियों को खुडखुड़िया जुआ पर प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया गया था निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा द्वारा मुखबिरों को एक्टिव कर सूचनाएं देने लगाया गया था।

Read more: महादेव सट्टा ऐप का एक और मास्टरमाइंड गिरफ्तार, लम्बे समय से था फरार
Raigarh News: इसी क्रम में कल रात्रि मुखबिर द्वारा कंचनपुर मेला में बाहरी व्यक्तियों के द्वारा खुडखुडिया खिलाने के संबंध में सूचना दिया गया । थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई के लिये टीम तैयार कर बीते रात्रि करीब 01.00 बजे गस्त टीम के साथ मेले में घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया, जहां पेट्रोमैक्स गैस की रोशनी से कुछ जुआडियान खुडखुडिया खेलते दिखे । पुलिस टीम की घेराबंदी देख कुछ जुआ खेलने वाले भाग गये दो जुआडियान को पकड़ा गया, मौके पर पकडे गये आरोपियान (1) कांसीराम राठिया पिता अमल सिंह उम्र 22 वर्ष सा. झरना थाना तमनार (2) दीपक निराला पिता छतर सिंह निराला उम्र 28 वर्ष सा. गिधा थाना खरसिया जिला रायगढ़ के कब्जे से खुडखुड़िया सामग्री के साथ जुआ में लगी *नकदी रकम ₹10,740 की जप्ती* कर आरोपियों को थाना लाया गया जिन पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई किया गया है । जुआ रेड कार्रवाई में टीआई शरद चन्द्रा, एसआई करमूसाय, हेड कांस्टेबल अवध बिहार और कांस्टेबल देवनंदन राठिया शामिल थे ।