Raigarh News: ग्राम रैबार में अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, साइबर सेल और पुसौर पुलिस की कार्रवाई

Raigarh News *रायगढ़* । जिले में अवैध शराब पर कार्यवाही के क्रम में कल 04 जनवरी को थाना पुसौर क्षेत्र अंतर्गत साइबर सेल और थाना पुसौर की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम रैबार पुराने डामर फैक्टरी के पास आरोपी दीनदयाल आ यादराम उम्र 40 साल निवासी ग्राम रैबार थाना पुसौर को बॉटल और जरकीन में रखे कुल 6.5 लीटर महुआ शराब कीमती 650 रूपये के साथ पकड़ा गया है ।

Raigarh News: पुलिस को सूचना मिली थी कि डामर फैक्टरी रोड़ पर एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है । सूचना पर पुलिस टीम ने रेड कार्यवाही कर आरोपी को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया, आरोपी दीनदयाल कुर्रे पर थाना पुसौर में आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में थाना पुसौर के सहायक उप निरीक्षक मनमोहन बैरागी, आरक्षक महेश चौहान, डहरू उरांव, साइबर सेल के आरक्षक धनंजय कश्यप, सुरेश सिदार और विक्रम सिंह शामिल थे ।