रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: ग्राम बरपाली में अवैध महुआ शराब बनाने की सूचना पर साइबर सेल और पुसौर पुलिस ने की रेड

Raigarh News *रायगढ़* । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब के विरूद्ध अभियान जारी है । इसी कड़ी में आज दिनांक 25.12.2023 को साइबर सेल और पुसौर पुलिस की टीम द्वारा ग्राम बरपाली में अवैध रूप से महुआ शराब बनाये जाने की सूचना पर मुखबिर द्वारा बताए खेत को चारों ओर से घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया, स्थान से अवैध शराब बनाने वाले नदारद थे । पुलिस टीम द्वारा महुआ शराब तैयार करने बोरियों में रखा महुआ पास और तैयार हुये महुआ शराब को विनष्ट किया गया ।

Raigarh news
Raigarh news

Read more: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सुशासन दिवस पर अटल मॉनिटरिंग पोर्टल का किया शुभारंभ

Raigarh News: कार्रवाई के बाद थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक सीताराम ध्रुव पूरी टीम के साथ ग्राम बरपाली जाकर कुछ घरों में तस्दीक किये और ग्रामीणों को महुआ शराब बनाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई तथा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को ऐसी गतिविधियों पर तत्काल थाना प्रभारी पुसौर के मोबाइल नंबर – 9479193225, कंट्रोल रूम रायगढ़ के मोबाइल नंबर-9479193299 या डॉयल 112 पर सूचना देने कहा गया । सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा । रेड कार्रवाई में टीआई पुसौर सीताराम ध्रुव, एसआई कुंदल लाल गौर, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक महेश पंडा, पुष्पेन्द्र जाटवर, प्रताप बेहरा, सुरेश सिदार, पुसौर थाने के आरक्षक कीर्तन यादव, दिनेश गोंड, महिला आरक्षक देवमती मांझी शामिल थी ।

Related Articles

Back to top button