Raigarh News: ग्रामीण बैंक कापू में चोरी का असफल प्रयास करने वाले गिरोह के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Raigarh News *रायगढ़* । थाना कापू और धरमजयगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आज ग्रामीण बैंक कापू में चोरी का असफल प्रयास करने वाले मुख्य आरोपी- प्रमोद बसोड़ और हस्त बंजारा को ग्राम अलोला में घेराबंदी कर पकड़ा गया है ।
घटना के संबंध में 29 मई को बैंक प्रबंधन की ओर से थाना कापू में आवेदन देकर नकबजनी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । मामले की विवेचना दौरान कापू पुलिस को बैंक चोरी के असफल प्रयास में ग्राम सकोला के हस्त बंजारा और उनके साथियों के शामिल होने के सुराग मिले थे । पुलिस की धरपकड़ में एक फरार संदेही को पकड़ा गया था जो विधि के साथ संघर्षरत बालक निकला जिसने घटना में उसके गांव के प्रमोद बसोड़, हस्त बंजारा व अन्य के साथ गिरोह बनाकर क्षेत्र के सुने मकानों और ग्रामीण बैंकों में चोरी की प्लानिंग बनाकर चोरी करना बताया था ।
Read more: बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर, बिलासपुर में 27 जून को होगा जॉब फेयर का आयोजन…
Raigarh News फरार आरोपियों की धरपकड़ में लगी कापू व धरमजयगढ़ पुलिस ने कल आरोपी हस्त बंजारा को पुसौर तथा आरोपी प्रमोद बसोड को पत्थलगांव में दबिश देकर पकड़ा गया है । आरोपियों से कुछ ऐसे कागजात मिले हैं जिनमें आसपास के कई ग्रामीण बैंकों के नाम और एक स्केच बना है । आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी अनुसार इनके द्वारा ग्रामीण बैंक कापू को टारगेट कर वारदात को अंजाम देने के लिये छुट्टी वाले दिन को ही चुना गया था । आरोपियों द्वारा आसपास थानाक्षेत्र में भी चोरी करना बताया गया है, जिस पर विस्तृत जांच किया जा रहा है । नकबजनी के अपराध में कल आरोपी हस्त कुमार बंजारा पिता तुला राम बंजारा 24 साल और प्रमोद बसोड पिता कृपा सिंह 19 साल दोनों निवासी अलोला थाना कापू को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों के साथ घटना को अंजाम देने वाले फरार अन्य आरोपियों की कापू पुलिस सरगर्मी से पतासाजी कर रही है ।