Raigarh News: केवड़ाबाड़ी एवं सारंगढ़ बस स्टैण्ड में बसों की गई जांच

Raigarh News रायगढ़, 23 जून 2023/ परिवहन उडऩदस्ता दल द्वारा कल शहर के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड एवं सारंगढ़ बस स्टैंड रायगढ़ में बसों के आकस्मिक जांच की कार्यवाही की गई। जिसके तहत बसों का टैक्स, परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूस, किराया सूची, फस्र्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र इत्यादि की जांच की गई। जिसमें 4 बस पर 4600 रुपये की चलानी कार्यवाही की गई एवं 4 बस संचालक को नोटिस दिया गया है।
Read more: Raigarh News: जिला ग्रन्थालय में कैरियर गाइडेंस सेमिनार 24 जून को 10 बजे से
Raigarh News बस चालक का ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किया गया। यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कार्यवाही की गई। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि यात्रियों को अधिक किराया न देना पड़े। इसके लिए सभी बसों में यात्री सूची लगाने निर्देशित किया गया। भविष्य में भी यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।