रायगढ़

Raigarh News: किशोर बालिका को फोटो वायरल करने की धमकी देकर मांगे रुपए,पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Raigarh News *रायगढ़* । कल दिनांक 04.10.2022 को पुलिस चौकी खरसिया में स्थानीय व्यक्त‍ि द्वारा 3 लड़कों पर उसकी नाबालिग लड़की को बदनाम करने की धमकी देकर 50,000 रूपयों की मांग करने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । रिपोर्टकर्ता बताया कि उसकी लड़की हमारे रिश्तेदार और परिचित लड़के के साथ खड़ी होकर बातचीत कर रही थी । उसी समय का स्थानीय 3 लड़के मोबाइल पर उनके बगैर जानकारी फोटो खींच लिये फिर उन लड़कों ने लड़की को मैसेज किये कि यदि 50,000 रूपये नहीं दोगी तो फोटो तुम्हारे रिस्तेदारों के पास भेजकर बदनाम कर देंगे । लड़की काफी डर गई, घर में भी नहीं बताई । करीब 1 साल पहले ली गई तस्वीरों को लड़कों ने पिछले माह इंस्टाग्राम, व्हासटअप में शेयर कर फिर से बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं । बालिका के पिता के दिए गए आवेदन पर तीनों किशोर लड़कों के विरूद्ध चौकी खरसिया में धारा 507 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

Read more:स्कूल आते-जाते बालिका को करता था गंदे कमेंट्स,किशोर बालक पर अपराध दर्ज

Related Articles

Back to top button