Raigarh news: किरोड़ीमल नगर में कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने लगभग 7 करोड़ के विभिन्न कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन
Raigarh news: छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री व खरसिया के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल ने नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर में लगभग 7 करोड़ रुपये के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत की सर्वप्रथम युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंत्री उमेश पटेल की विशाल बाइक रैली से आगवानी की और उन्हें किरोड़ीमल नगर में प्रवेश कराया नगर प्रवेश उपरांत आजाद चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री उमेश पटेल का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें लड्डुओं से तौला और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों से पूरा नगर गूंज उठा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए मंत्री जी भी अपने आप को नही रोक पाये व खुद बाइक चलाकर उन्होंने नगर भ्रमण किया उसके पश्चात मंत्री जी ने शहीद नंदकुमार पटेल के मूर्तिस्थल पहुंचकर शहीद पटेल जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया उसके पश्चात दुर्गा मंदिर पहुंचकर उन्होंने माता का आशीर्वाद लेते हुए खरसिया विधानसभा सहित समस्त प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि हेतु कामना की व उच्चभीठी रोड की ओर वे रवाना हुए उन्हें एक बार फिर कृष्णा चन्द्रा घर के पास उन्हें नगरवासियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की विशाल उपस्थिति में लड्डुओं से तौला गया तत्पश्चात मंत्री जी नगर भ्रमण करते हुए छठ घाट स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 7 करोड़ रुपये लागत के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया कार्यक्रम को हजारों की संख्या में महिलाओं नगरवासियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने भव्य व ऐतिहासिक बना दिया मंच पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री उमेश पटेल का जोरदार स्वागत करते हुए विशाल गज माला से उनका स्वागत किया इतने भव्य कार्यक्रम व कार्यकर्ताओ की जोरदार उपस्थिति एवं कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जनसमूह को देख मंत्री उमेश पटेल अभिभूत दिखे शहीद नंदकुमार पटेल के मूर्तिस्थल के समीप प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया वहाँ पर भी मंत्री उमेश पटेल को देखने व उनको सुनने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा कार्यक्रम को कांग्रेस नेता नागेन्द्र नेगी जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल नगर पंचायत अध्यक्ष हरिकिशोर चन्द्रा ने संबोधित किया व नगर को इतनी बड़ी सौगात देने हेतु मंत्री उमेश पटेल के प्रति आभार जताया मंत्री उमेश पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत के द्वारा किये गये कार्यों के प्रति खुशी जताई व कार्यक्रम में शामिल बड़ी तादाद में महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को चेक का वितरण किया एवं अपनी विधायक निधि से निर्मित महिला भवन को नगर की सभी माताओं बहनों को समर्पित किया और उनको संबोधित करते हुए कहा कि अब उन्हें अपने समूहों को बैठक करने व अन्य कार्यक्रम करने में काफी सुविधा होगी व भविष्य में भी इसी प्रकार से हर संभव कार्य करवाने का आश्वासन भी उपस्थित विशाल जनसमूह को उन्होंने दिया एवं कार्यक्रम को भव्य व ऐतिहासिक बनाने हेतु सभी नगरवासियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सराहना की मंत्री उमेश पटेल की कार्यशैली से प्रभावित होकर लगभग 50 की संख्या में लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा व मंत्री उमेश पटेल ने सभी का कांग्रेस पार्टी में प्रवेश दिलाते हुए स्वागत किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष महेश कुमार शर्मा किरोड़ीमल नगर प्रभारी लक्ष्मी नारायण पटेल विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा पार्षद गण मोहम्मद इक़बाल उमेश चौहान डोरीलाल चौहान संतोष साहनी सुनीता चौहान जसिंता बड़ा एल्डरमैन कमलेश यादव नवधा खूंटे पूर्व पार्षद कृष्णा चन्द्रा सुरेश साहू उर्मिला देवी साहू सहित हजारों की संख्या में नगरवासी कांग्रेस कार्यकर्ता नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Read more: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का किया शुभारंभ