रायगढ़

Raigarh News:-किरोड़ीमल नगर के पास रहने वाले युवक ने दुल्हन बनाने का झांसा देकर नाबालिग की लूटी आबरू

Raigarh News  रायगढ़, 25 नवंबर। शादीशुदा होने के बाद भी एक युवक ने नाबालिग बाला को दुल्हन बनाने का दिवास्वप्न दिखाया और धमकाते हुए उसका दैहिक शोषण करने लगा। पीड़िता ने अपने परिवार को आपबीती बताई तो मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने विवाहित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है।

Also Read आम आदमी को बड़ा झटका, फ‍िर से महंगा होगा खाने का तेल
सूत्रों के मुताबिक यह प्रसंग शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। किरोड़ीमल नगर के पास रहने वाले मृत्युंजय सिंह (30 वर्ष) की शादी हो चुकी है। बावजूद इसके वह अपने से 13 बरस छोटी एक नाबालिग बाला को पत्नी बनाने का झांसा देते हुए प्रेमजाल में फंसाने लगा। किशोरी जब पहले से विवाहित मृत्युंजय को ऐसी गलत बात से मना करती तो भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसको लगातार परेशान करने लगा। इस तरह आशिकी को देख बाली उमर की किशोरी के पांव फिसला तो इसका फायदा उठाते हुए मृत्युंजय ने उससे शारीरिक संबंध बनाया और अपनी हवस मिटाता रहा।

Also Read बजट पूर्व बैठक में हिस्सा लेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 

Raigarh News किशोरी जब विरोध की कोशिश करती तो युवक उसे घटना के बारे में किसी को बताने के बदले मौत के घाट उतारने की धमकी भी देता रहा। नतीजतन, लोकलाज के डर से वह चुप रहती। इस तरह सालभर से अधिक समय तक अपनी आबरू से खिलवाड़ सहने वाली किशोरी के सब्र का बांध फूटा तो उसने परिजनों को अपनी दुखभरी कहानी सुनाते हुए रोने लगी। पीड़ित परिवार ने फिर आपसी सलाह मशवरा कर कोतरा रोड थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।
चूंकि, पीड़िता नाबालिग है इसलिए हरकत में आई पुलिस ने इस संवेदनशील मामले में भादंवि की धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत शादीशुदा मुल्जिम को धरदबोचते हुए उसे रिमांड पर जेल दाखिल कराया है।

Related Articles

Back to top button