रायगढ़

Raigarh News: कस्टमर केयर के टोल फ्री नंबर कॉल कर सिक्युरिटी गार्ड हुआ ठगी का शिकार

Raigarh News *रायगढ़* । कल दिनांक 23.06.2023 को थाना पूंजीपथरा में ग्राम उज्जलपुर में रहने वाला प्रदीप कुमार शाक्य (उम्र 28 वर्ष) ऑनलाइन 37,985 रूपये की धोखाधड़ी के संबंध में अवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

 

Read more: Raigarh News: रात्रि गश्त पर एसएसपी सदानंद कुमार, अधिकारियों को गश्त सुदृढ कराने के दिये निर्देश

Raigarh News रिपोर्टकर्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि अंजनी प्लांट में सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहा है । प्रदीप ने फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग कर मोबाइल का बैटरी मंगवाने का आर्डर किया था जिसकी डिलीवरी 20 जून को होनी थी पर शाम तक डिलीवरी नहीं होने पर प्रदीप ने गुगल के कस्टमर केयर सर्च कर टोल फ्री नंबर पर बात किया । प्रदीप ने बताया कि अज्ञात कॉलर ने उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा और लिंक के जरिये 02/ -रूपये का ट्रांजेक्शन करने बोला । तब प्रदीप उस लिंक से पेमेंट कर दिया पर उसके अकाउंट से 02/- रूपये नहीं कटे थे । उसी रात फिर अंजान मोबाइल नंबर से एक व्यक्ति कॉल कर बोला कि “आप अपना पार्सल कहाँ लेना चाहते हो एरिया का पिन कोड बताये“ जिसे एरिया पिन कोड बताने के कुछ देर बाद लगातार 08 बार में प्रदीप के खाते से कुल 37,985 रूपये के ट्रांजेक्शन होने का मेसेज आया जिसके बाद प्रदीप ने अपना बैंक खाता होल्ड कराया । पीड़ित प्रदीप कुमार शाक्य के लिखित आवेदन पर थाना पूंजीपथरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धोखाधड़ी (धारा 420 आईपीसी) का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।

Related Articles

Back to top button