रायगढ़

Raigarh News: कल 2 से 5 घंटे देर से रायगढ़ पहुंची ट्रेने ,यात्री हो रहे परेशान,जानिये क्या कहना है अफसरों का

Raigarh News 2 साल से अधिक समय से ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण शहर के यात्री परेशान हैं। गुरुवार को भी हावड़ा की ओर से आने वाली ज्यादातर ट्रेन 2 से 5 घंटे तक देर से रायगढ़ पहुंची। रेलवे के स्थानीय अफसर ऐसी लेटलतीफी पर बात करने से बचते हैं। अफसरों का कहना है कि ट्रेन पहले स्टेशन से ही देर से खुली, बिलासपुर मंडल में ट्रेन का शेड्यूल नहीं बिगड़ा है।

Raigarh News गुरुवार को हावड़ा से मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेन देर से चली। सुबह जबलपुर की ओर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस 2 घंटे, हावड़ा से मुंबई जाने वाली मेल 3 घंटे, हावड़ा से पुणे जाने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस 5 घंटे, हावड़ा से अहमदाबाद जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 2 घंटे, उत्कल एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रायगढ़ पहुंची। तेज गर्मी और 38 डिग्री तापमान के बीच लोग इंतजार में प्लेटफार्म पर बैठे रहे। बेलपहाड़ से चांपा तक ट्रेन की चाल बिल्कुल धीमी होने और कहीं भी आउटर पर खड़ी करने की परेशानी से यात्री आए दिन जूझते हैं। दो साल से रेलवे मेंटनेंस, लाइन विस्तार और दूसरी वजहों से ट्रेनें कैंसिल या रिशेड्यूल करता रहा है। रायपुर से राउरकेला के बीच कोयला ढुलाई के कारण भी यात्री ट्रेनों की चाल बिगड़ती है। इसकी वह से ट्रेन से यात्रा करने वालों को काफी परेशानी हो रही है।

Related Articles

Back to top button