रायगढ़

Raigarh news: कलेक्टर श्री सिन्हा ने ली राजनैतिक दलों की बैठक

Raigarh news
Raigarh news

Raigarh news: रायगढ़, 9 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है तथा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही रायगढ़ जिले में 9 अक्टूबर 2023 से आदर्श आचार संहिता भी प्रभावशील हो चुकी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर जिले में निर्वाचन कार्यक्रम व आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार व अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय उपस्थित रहे।

Read more: Raigarh news: आचार संहिता लगते ही शुरू हुई संपत्ति विरूपण की कार्यवाही

Raigarh news: कलेक्टर श्री सिन्हा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी विधानसभाओं में निर्वाचन के लिए 21 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अवधि 21 से 30 अक्टूबर 2023 तक होगी, नाम निर्देशन प्राप्ति की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 है। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 31 अक्टूबर 2023 को जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 नवम्बर 2023 है। 17 नवम्बर 2023 को मतदान किया जाएगा एवं मतगणना की तिथि 3 दिसम्बर 2023 निर्धारित है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने इसके साथ ही निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में अन्य जानकारी व दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान श्री आशीष शर्मा, श्री पवन शर्मा, श्री चंद्रेश साहू, श्री विलिश गुप्ता, श्री प्रिंकल दास, चंद्रप्रभा पटेल उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button