Raigarh News: कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर मौके पर दिव्यांग श्री सारथी को मिला ट्राईसायकल, तो बुजुर्ग श्री प्रधान का बना राशन कार्ड
Raigarh News रायगढ़, 19 जून 2023/ रायगढ़ के किरोड़ीमल नगर निवासी दिव्यांग श्री प्रेमनाथ दुलेत सारथी ट्राईसायकल की मांग आवेदन लेकर जनचौपाल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वे अस्थि बधित है, जिससे उन्हे आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, उन्होंने कलेक्टर श्री सिन्हा से ट्राईसाइकल प्रदान करने की मांग की। कलेक्टर के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने मौके पर श्री सारथी को ट्राईसायकल प्रदान किया। इसी प्रकार पहाड़ मंदिर रोड़ रायगढ़ निवासी बुजुर्ग श्री कोहेरा प्रधान राशन कार्ड के मांग को लेकर जनचौपाल में पहुंचे थे, उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए राशन कार्ड बनवाने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने राशन कार्ड हेतु खाद्य विभाग को निर्देशित किया, जिसके पश्चात पात्रतानुसार अंत्योदय कार्ड श्री प्रधान को जनचौपाल में ही प्रदान कर दिया गया।
कलेक्टर कक्ष में आयोजित जन चौपाल में कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले के विभिन्न विकासखंड से आए जन सामान्य की समस्याएं सुनने के साथ ही, उन्होंने मौंके पर उपस्थित अधिकारियों को सभी आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। जनचौपाल में लोईंग निवासी श्रीमती कमलाबाई सारथी परिवार पेंशन के संबंध में आवेदन लेकर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उनके पति स्व.गोंविद राम सारथी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोईंग में भृत्य के पद कार्यरत थे, जिनका एनपीएस के अंतर्गत मासिक काटौती होती थी, उन्होंने परिवार पेंशन प्रदान करने की मांग की। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सीएमएचओ को आवेदन पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
Read more: Raigarh News: बंटी साहू एक साल के लिए जिला बदर…कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जारी किया आदेश
इसी क्रम में रायगढ़ के ग्राम बैसपाली निवासी श्री गणेश राम डनसेना प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने की मांग को लेकर जनचौपाल में पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि रोजी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं, उनका मकान कच्चा एवं जर्जर हो चुका है, जहां बारिश का पानी अंदर आता है। उन्होंने बताया कि उनका नाम प्रधानमंत्री आवास के तहत जारी लिस्ट में होने के बाद भी लाभ प्रदान नही किया जा रहा है। उन्होंने कलेक्टर श्री सिन्हा से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान करने का निवेदन किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सीईओ जनपद को आवेदन की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। तहसील तमनार ग्राम-गौरबहरी निवासी श्री तिलकराम लोचन श्रवण यंत्र व पेंशन की मांग को लेकर जन चौपाल पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि वे मुकबधिर व श्रवण बाधित हैं, जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने श्रवण यंत्र की मांग करते हुए दिव्यांग पेंशन प्रदान करने का निवेदन किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने समाज कल्याण विभाग को आवेदन के निराकरण के निर्देशित किए। इसी प्रकार तहसील लैंलूगा ग्राम भेडीमुड़ा निवासी श्री हेमचंद सिदार लोन आवेदन लेकर पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि वे काष्टकला उद्योग का प्रशिक्षण प्राप्त किए है, उन्होंने काष्टकला का व्यवसाय करने लोन प्रदान करने का निवेदन किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने अंत्यावसायी को प्राथमिकता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनचौपाल में पेंशन, राशन, राजस्व, चिकित्सा, पेयजल, भू-अर्जन, विद्युत, शिक्षा, वनअधिकार पत्र, पेंशन, श्रम, राशन आदि से संबंधित कुल 103 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने सभी आवेदन को जिला स्तरीय अधिकारियों को प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजीव पांडे, संयुक्त कलेक्टर श्री भरत धु्रव एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*रायगढ़ स्टेडियम में हैलीपेड नही बनाने की खिलाडिय़ों ने रखी मांग*
Raigarh News जन चौपाल में खिलाडिय़ों ने आवेदन के माध्यम से रायगढ़ स्टेडियम में हैलीपेड नही बनाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि विगत कई सालों वे रायगढ़ स्टेडियम में खेल अभ्यास कर रहे हैं। रायगढ़ स्टेडियम के रूप में यहां संपूर्ण सुविधायुक्त मैदान मिला है, जिससे आज वे सभी खेल गतिविधियों का बेहतर ढग़ से अभ्यास कर पा रहे हैं। लेकिन किसी मंत्री के आने से रायगढ़ स्टेडियम मैदान को हैलीपेड की तरह उपयोग किया जाता है, जिसके कारण कभी सीमेंट अथवा कच्चे से हैलीपेड बना दिया जाता है। इससे खेल अभ्यास में बाधा आने के साथ ही मैदान को क्षति पहुंचती हैं। उन्होंने निवेदन किया कि रायगढ़ स्टेडियम में हैलीपेड न बनाया जाए, जिससें खिलाड़ी नियमित रूप से अभ्यास कर सके।