रायगढ़

Raigarh News:-अज्ञात कॉलर पेंशनर के मोबाइल पर डाउनलोड कराया मोबाइल ऐप और खाते से निकाल लिया 73,000 रूपये….

Raigarh News रायगढ़ । मालीडीपा रोड बोइरदादर में रहने वाले सुनील रंजन सरकार पिता स्व. अनंत सरकार उम 71 वर्ष द्वारा कल ‍दिनांक 03.10.2022 को थाना चक्रधरनगर में ऑनलाइन धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

पीड़ित बताया कि एसबीआई का पेंशनर है, दिनांक 06.09.2022 की रात करीब 9.30 बजे मोबाइल पर एक नये नम्बर 810050XXXX से मैसेज आया कि घर की बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा तथा बिजली कनेक्शन न कटे इसलिए मांबाइल नं . 810050XXXX पर संपर्क करें । जिसके बाद बिजली विभाग से संपर्क कर यह कंफार्म किया बिजली बिल जमा हुआ है या नहीं । तब बिजली विभाग ने बताया कि बिजली बिल जमा हो गया है । कुछ देर बाद उसी नंबर 810050XXXX से कॉल आया , कॉलर बिजली बिल के संबंध में मोबाइल में ऐप अपडेट करने बोला जिसे सुनील रंजन अपडेट आप करिये क्योंकि यह आपके विभाग का काम है ।

Also read Raigarh News:- 23 नग ईमारती लकड़ियों के साथ आरोपी गिरफ्तार…..पिकअप वाहन में कर रहा था वनोपज का अवैध परिवहन….

Raigarh News  तब कॉलर बोला कि बिजली बिल धारक को ही अपटेड करना पड़ता है कहकर धोखे से अपटेड करने का प्रोसेस बताते हुए प्ले स्टोर से Quick View App डाऊनलोड कराया और ऑनलाइन 1 /- रू . पेटीएम या गुगल पे से रूपये भेजने बोला जैसे ही सुनील रंजन 01 /- रूपये उसके मोबाइल नं0 पर PayTM किये उसके खाते से 48000 /- और दूसरी बार 25000/- रूपये कुल 73,000/- रूपये धोखे से डेबिट कर लिया । आवेदन पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

Related Articles

Back to top button