रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी बाबू नेपाली गिरफ्तार, घरघोड़ा पुलिस ने भेजा रिमांड

 

Raigarh News:*रायगढ़* । गत दिनों घरघोड़ा पुलिस ने कोल ट्रांसपोर्टिंग के कार्य में प्रतिस्पर्धा को लेकर कुडमकेला में चाकूबाजी की घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी थाना छाल क्षेत्र के आदतन बदमाश चंदन सिंह राजपूत को 24 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था ।

आरोपी चंदन सिंह राजपूत के द्वारा उसके साथी बाबू नेपाली के 22 दिसंबर के सुबह कोल ट्रेडिंग, ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े अनुप अग्रवाल को माइंस एरिया में काम नहीं करने की धमकी देकर अपने पास रखे चाकू से हत्या की नियत से अनूप अग्रवाल पर वार किया बीच-बचाव में अनुप अग्रवाल के हाथ, उंगलियों में चोंटे आई थी । घटना को लेकर 22 दिसंबर को ही अनुप अग्रवाल द्वारा थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर थाना घरघोड़ा में आरोपियों पर अपराध क्रमांक 520/2022 धारा धारा 294,506,323,34 भा.द.वि. के तहत अपराध आरोपियों पर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

Read more:गांव में क‍िराये का मकान देखने गई युवती से किया दुष्‍कर्म 

थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर आहत अनुप अग्रवाल का प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट का पुनः क्यूरी कराए । प्राप्त क्यूरी रिपोर्ट के आधार पर मामले में धारा 324, 307 आईपीसी जोड़ा गया और आरोपियों की सघन पतासाजी की गई । दोनों अपने ठिकानों से फरार थे, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिये दबाव बनाकर इलाके में दबिश दिया जा रहा था कि इसी बीच आरोपी चंदन सिंह राजपूत को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया । आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चाकू जप्त कर प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ा गया तथा आरोपी के पास मिले एक देशी कट्टा मय मैंगजीन में लगे 03 राउंड पर पृथक से एक अन्य आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्यवाही करते हुए आरोपी चंदनसिंह राजपूत पिता जयसिंह उम्र 34 वर्ष सा. कैलाश नगर एकता चौक दुर्ग हा.मु. ऐडु राजस्थान होटल के पास थाना छाल जिला रायगढ़ छ.ग. को गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया ।

Raigarh News:फरार आरोपी बाबू नेपाली की गिरफ्तारी के लिये घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार दबिश दे कर आरोपी पर दबाव बनाया जा रहा था । इसी क्रम में आज मुखबिर सूचना पर फरार आरोपी रियासत अली उर्फ बाबु नेपाली पिता स्व. लियाकत अली उम्र 40 वर्ष सा. इंद्रानगर गंगाराम तालाब के पास रायगढ़, थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ हा.मु. बाजार पारा कुडुमकेला थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ छ.ग. को उसके गांव में देखे जाने की सूचना पर हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किया जिससे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी घरघोड़ा मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता को लेकर भी बारीकी से जांच किया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button