रायगढ़

Raigarh News:सीईओ श्री मिश्रा ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को कार्यवाही के दिए निर्देश

Raigarh News रायगढ़, 6 दिसम्बर 2022/ सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा की उपस्थिति में कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में आज दोपहर जनदर्शन का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में आवेदक अपनी मांगों एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन लेकर आए थे। जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन राशनकार्ड, विधवा एवं विकलांग पेंशन के थे। सीईओ श्री मिश्रा ने सभी आवेदनों को एक-एक करके देखा और संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम श्री संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े एवं श्री राजीव पाण्डेय सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रायगढ़ बिनोबा नगर के 60 वर्षीय डमरूधर इजारदार अपनी पत्नी के सहारे जनदर्शन में आए थे। बीते दिनों पैरालायसिस अटैक आने से उन्हें स्वयं से चलने-फिरने में काफी कठिनाई होती है। हर समय उन्हें किसी के सहारे की जरूरत पड़ती है। आज वे जनदर्शन में वाकर का सहारा मांगने आवेदन लेकर आए थे। सीईओ श्री मिश्रा ने उन्हें मौके पर वाकर प्रदाय किया। डमरूधर वाकर पाकर काफी खुश हुए और वे वाकर के सहारे धीरे-धीरे पैदल चलते हुए अपने घर की ओर गए।

Read more:संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया, UPSC का main रिजल्ट

विनोबानगर वार्ड की दिव्यांग अनुराधा सोनवानी आज पहली बार अपनी बूढ़ी मां के साथ राशन कार्ड एवं ट्रायसायकिल की मांग हेतु आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने सीईओ श्री मिश्रा से कहा कि वे दिव्यांग होने की वजह से वह चल-फिर नहीं सकती है साथ ही घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। सीईओ श्री मिश्रा ने उनके आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर ही उन्हें अन्त्योदय अन्न योजना/विशेष कमजोर समूह का राशन कार्ड तथा नवीन ट्रायसायकिल प्रदाय किया। उन्होंने सीईओ श्री मिश्रा को अपना धन्यवाद ज्ञापित किया।
ग्राम पंचायत लामीदरहा के लोग बड़ी संख्या में सीसी रोड, मुक्तिधाम, सोलर पंप की मांग लेकर जनदर्शन में आए थे। उन्होंने कहा कि गांव में पक्की रोड नहीं होने से बरसात के दिनों में काफी कठिनाईयां होती है। इसी तरह गांव में एक भी मुक्तिधाम नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही गांव में सोलर पंप नहीं होने से पानी की समस्या होती है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा गांव में सोलर पंप लगाने की स्वीकृति भी मिल गयी है, लेकिन बीते 8 माह के बावजूद भी यहां सोलर पंप नहीं लग पाया है। सीईओ श्री मिश्रा ने जनपद सीईओ रायगढ़ को प्राप्त आवेदन पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Raigarh News: जनदर्शन में पनिका समाज के लोग सामुदायिक भवन की मांग को लेकर आये थे। उन्होंने कहा कि तहसील खरसिया के ग्राम पंचायत खम्हार में एक भी सामुदायिक भवन नहीं होने से सामाजिक कार्यों सहित अन्य गतिविधियों के लिए काफी दिक्कते हो रही है। इसी तरह ग्राम-बलेरिया की गुलापी निषाद श्रद्धांजलि योजना के तहत आर्थिक सहायता की मांग को लेकर आये थे। वार्ड नंबर 25 बालसमुन्द कौहाकुण्डा रायगढ़ के दीपक कुजूर राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा प्रदाए किए जाने हेतु आवेदन लेकर आये थे। नवापारा की राखी बरेठ राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि दिलाये जाने हेतु आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने बताया कि उनकी दो छोटे-छोटे बच्चे है, पति की मृत्यु पश्चात आर्थिक स्थिति दयनीय है, एवं बच्चों के पालन-पोषण में समस्या हो रही है। इसी तरह अन्य लोग भी अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button