Raigarh News:लाखा-चिराईपानी में नहीं हटा बेजाकब्जा तो होगा आंदोलन

Raigarh News रायगढ़, 19 दिसंबर। लाखा और चिराईपानी के बाशिंदों ने अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दर्जनों महिला-पुरुषों ने गांव से अब कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रशासन से स्पष्ट कहा कि अगर उनके यहां बेजाकब्जा हटाने की कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का बिगुल फूंकने के लिए तैयार हैं।
Read more:Raigarh News: हाईवे के किनारे खड़ी ट्रेलर से बाईक भिड़ी, युवक की मौत
सोमवार को कलेक्ट्रेट में 50 से अधिक महिला-पुरुषों ने जमकर हल्ला बोला। दरअसल, औद्योगिक प्रदूषण की मार झेल रहे लाखा और चिराईपानी के ये वो लोग हैं, जिन्होंने अपने यहां तेजी से हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के नाम हस्ताक्षरित आवेदन लेकर पहुंचे लोगों के चेहरे में आक्रोश की झलक बता रही थी कि वे बड़ी समस्या लेकर आए हैं। ग्रामीणों ने पत्रकारों को बताया कि लाखा और चिराईपानी में इन दिनों भू-माफियाओं की नजर लग गई है। गांव की कीमती जमीन पर धड़ल्ले से अतिक्रमण हो रहा है। विरोध करने पर विवाद की स्थिति हाथापाई तक जा पहुंचती है।
Read more:Raigarh News: 7 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व नपं अध्यक्ष दे रहे धरना, डभरा रहा बन्द
Raigarh News: कलेक्ट्रेट पहुंचे बिसाहू राम, नीलकुंवर चौहान, फागुलाल, कौशिल्या बाई, द्रौपदी, सोहन लाल, भुखाई बाई, विजय कुमार और विद्या बाई बताते हैं कि चिराईपानी तथा लाखा में बेजाकब्जा रोकने के लिए प्रशासन वहां जल्द सीमांकन कराते हुए अतिक्रमणकारियों पर कानूनी कार्रवाई करे। अगर जनहित में प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं हुई तो क्षेत्रवासी धरना प्रदर्शन से लेकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।



