Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:राशन दुकान संचालक पीडीएस चावल को खुले बाजार में कर रहा था बिक्री

Raigarh News रायगढ़, 30 दिसम्बर 2022/ वार्ड क्रमांक 29 कयाघाट रायगढ़ में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक कमलाकांत त्रिपाठी द्वारा हितग्राहियों के चावल को खुले बाजार में विक्रय करते पाये जाने पर कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देशन में जिला खाद्य अधिकारी, रायगढ़ द्वारा संचालन एजेंसी सर्वेश्वरी प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर प्रकरण में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Read more:Raigarh News: पिता-पुत्र पर घर घुसकर मारपीट करने की शिकायत….चौकी जूटमिल में आरोपियों पर अजमानती धाराओं पर FIR

Raigarh News: जिला खाद्य अधिकारी श्री चितरंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम रायगढ़ अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान, कयाघाट वार्ड क्रमांक 29 दुकान क्रमांक 411001030 के संचालक कमलाकांत त्रिपाठी (संचालन एजेंसी सर्वेश्वरी प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार)द्वारा 30 दिसम्बर 2022 को दोपहर में दुकान में ऑटो बुलाकर पीडीएस चावल को विक्रय किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही खाद्य निरीक्षक रायगढ़ द्वारा दुकान की जांच की गई। जांच में दुकान के स्टॉक में 33.98 क्विंटल चावल, 0.59 क्विंटल शक्कर, 4.70 क्विंटल नामक भौतिक रूप से कम पाया गया। वहीं ऑटो बुलाकर चावल बेचने के संबंध संचालक द्वारा उक्त चावल को हितग्राहियों का होना बताया, जबकि हितग्राहियों का नाम नहीं बताया गया। जांच से स्पष्ट है कि संचालक कमलाकांत त्रिपाठी द्वारा चावल खुले बाजार में विक्रय किया जा रहा था।

Related Articles

Back to top button