रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:मामूली विरोध के बीच सार स्टील की जनसुनवाई शांतिपूर्ण संपन्न

Raigarh News रायगढ़। खरसिया के कुनकुनी में मेसर्स सार स्टील एन्ड पावर लिमिटेड कंपनी की पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए आज हुई जनसुनवाई मामूली विरोध के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
खरसिया तहसील के ग्राम कुनकुनी में प्रस्तावित सार स्टील एन्ड पावर लिमिटेड के पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए आज जनसुनवाई का आयोजन पर्यावरण विभाग द्वारा किया गया था। अपरान्ह 11 बजे से शाम लगभग 5 बजे तक चली जनसुनवाई में कुछ लोगो द्वारा मामूली विरोध जताया गया। वही बहुतायत ग्रामीणों ने फैक्ट्री के पक्ष में भी अपनी बात रखते हुए समर्थन किया। लोकसुनवाई स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों के पंहूचने को लेकर कानून व्यवस्था बनाये रखने व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की भी चाक चौबंद व्यवस्था थी। वही जनसुनवाई शांतिपूर्ण ढंग से हुई। बारी बारी से ग्रामीणों ने अपनी बात रखी। कुछ पर्यावरणविदों ने भी कंपनी का समर्थन करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में फैक्ट्री की स्थापना आवश्यक है जिससे प्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कंपनी प्रबंधन पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करे।

Read more:अगले 3 साल तक नहीं देना होगा इंटरनेट का पैसा,यहां की सरकार ने किया ऐलान

Raigarh News: गौरतलब है कि ग्राम कुनकुनी में प्रस्तावित सार स्टील एन्ड पावर लिमिटेड प्लांट की क्षमता आयरन ओर पेलेटाइज़ेशन प्लांट 9 लाख टीपीए, स्पंज आयरन 2 लाख 31 हज़ार टीपीए, एमएस बिलेट्स 2 लाख 4 हज़ार एमटीपीए व रोलिंग मिल की क्षमता 1 लाख 98 हज़ार टन प्रति वर्ष, 24 मेगावाट का केप्टिव पावर प्लांट होगी जिसकी पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए आज जनसुनवाई आयोजित की गई थी।

Related Articles

Back to top button