रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:मंत्री उमेश पटेल ने चपले में विद्युत वितरण केंद्र का किया लोकार्पण

 

Raigarh News:खरसिया। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित रायगढ़ द्वारा उपभोक्ताओं को लगातार बेहतर सुविधा देने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने खरसिया विधानसभा के ग्राम चपले में नवीन विद्युत वितरण केंद्र कार्यालय का पूजा-अर्चना कर फीता काटकर लोकार्पण किया। इस कार्यालय के खुलने से क्षेत्रवासियों को विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं 31 ग्रामों के लगभग 4577 उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्युत कंपनी एवं अन्य ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा की “चपले के विद्युत वितरण केंद्र में कनिष्ठ यंत्री कार्यालय बन जाने से आसपास के उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी। उन्हें बिजली बिल भुगतान एवं किसी भी विद्युत संबंधी समस्याओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। सभी विद्युतीय समस्याओं का निवारण अब चपले में ही हो जाएगा।”

Read more:skin के लिए सुपर इफेक्टिव है Cranberry, जाने कैसे करें इसका इस्तेमाल

गौरतलब हो की बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की समस्या दूर करने के लिए लगातार ट्रांसफार्मर से लेकर एटीपी मशीन व कनिष्ठ कार्यालयों का शुभारंभ किया जा रहा है। ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी समस्या के लिए परेशान न होना पड़े। साथ ही लंबे समय से क्षेत्र में विद्युत समस्याओं को देखते हुए कनिष्ठ यंत्री कार्यालय की मांग चल रही थी। ऐसे में रविवार को मंत्री उमेश पटेल ने कनिष्ठ यंत्री कार्यालय का लोकार्पण किया।

 

Raigarh News:इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष मेहत्तर उरांव, जिला पंचायत सदस्य अवध राम पटेल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पटेल, चपले सरपंच कस्तूरी राठिया, अपर कलेक्टर राजीव पाण्डेय सहित आसपास के विभिन्न ग्रामों के भारी संख्या में प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ विद्युत वितरण कंपनी रायगढ़ के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button