Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:चौकी खरसिया की कार्रवाई में मारपीट मामले के पांच आरोपी गये जेल

Raigarh News *रायगढ़* । आज दिनांक 21.02.2023 को मारपीट के दो मामलों में तीन महिला समेत 5 आरोपियों को पुलिस चौकी खरसिया स्टाफ द्वारा जेएमएफसी कोर्ट पेश किया गया । आरोपियों के कृत्य पर माननीय न्यायाधीश द्वारा सभी आरोपियों का जेल वारंट जारी किया गया जिसके पालन में आरोपियों को खरसिया पुलिस ने जेल दाखिल किया गया है ।

*केस नम्बर 1*-
आवेदिका सुमन वैष्णव पति हेमंत यादव उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नं. 03 हमालपारा खरसिया द्वारा पुलिस चौकी खरसिया में प्रस्तुत आवेदन पत्र की जांच पर पाया गया कि मंदिर निर्माण कार्य को लेकर रंजिश रखते हुये दिनांक 03.02.23 की रात 09:30 बजे आवेदिका के पति हेमंत यादव एवं माँ अरूणा वैष्णव के साथ आरोपिया अनिता यादव, रेणु यादव, सुमन यादव, रूपेश यादव आवेदिका के घर घुसकर गाली गलौच कर हाथ मुक्का व डण्डा से मारपीट किये और पलंग व एस्बेस्टर शीट को तोड़फोड़ कर क्षतिकारित किये । आवेदन जांच पर आहत हेमंत यादव व आहिता अरूणा वैष्णव का मुलाहिजा कराया गया । आहत हेमंत यादव के बांये हाथ पंजे की हड्डी फेक्चर होना पाया गया हैं तथा आहिता अरूणा वैष्णव की चोट सामान्य किस्म का है । आवेदन जांच पर आज *आरोपिया- (1) अनीता यादव पति स्वर्गीय क्रांति यादव उम्र 36 साल, (2) रेनू यादव पिता निरंजन यादव उम्र 24 साल, (3) सुमन यादव पिता अशोक यादव उम्र 25 साल (4) रुपेश यादव पिता चंद्रशेखर यादव 26 साल सभी निवासी तलवापार हमालपारा वार्ड नंबर 3 खरसिया चौकी खरसिया के विरूद्ध* धारा 452,294, 506,323, 325, 427, 34 आईपीसी का अपराध कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है ।

Read more:छत्तीसगढ़: 4 साल की मासूम से स्कूल में हुआ दुष्कर्म, वॉइस प्रिंसिपल और क्लास टीचर गिरफ्तार

*केस नम्बर 2*-

Raigarh News वहीं पिछले 2 माह से फरार मारपीट के मामले के *आरोपी कमल यादव पिता नत्थू राम यादव निवासी ग्राम ढिमनी थाना खरसिया* को आज चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम ढिमनी से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर कोर्ट पेश किया गया । आरोपी अपने तीन साथियों के साथ डबरा रोड खरसिया में रहने वाले गुप्ता ट्रेडर्स के संचालक सुनील कुमार गुप्ता से 23 दिसंबर के शाम न्यू ईयर पार्टी मनाने के लिए रुपए मांग रहे थे । सुनील गुप्ता द्वारा रुपए देने से मना करने पर सभी अश्लील गाली गलौज कर सुनील गुप्ता से मारपीट किए थे जिसमें आहत को आई अंदरूनी चोट आई थी । मामले में आहत के रिपोर्ट पर चौकी खरसिया (थाना खरसिया) में आरोपियों पर अपराध क्रमांक 679/2022 धारा 427, 327, 294, 506, 34 भादवि का अपराध दर्ज कर मामले के आरोपी शोएब अंसारी, प्रमोद जांगड़े और कमल यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था आरोपी कमल यादव फरार था जिसे आज मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जहां प्राप्त जेल वारंट पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है । चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर के साथ आरोपियों की धरपकड़ में प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, प्रधान आरक्षक बिरीछ राम सांडे तथा महिला स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button