रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:खड़ी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले दो आरोपी आये जूटमिल पुलिस के हाथ

Raigarh News:*रायगढ़* । एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में साइबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा साइबर सेल एवं जूटमिल स्टाफ के साथ संपत्ति संबंधी अपराधों में माल मुल्जिम पतासाजी किया जा रहा है । इसी क्रम में साइबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल को हाईवे एवं सड़क किनारे सुनसान स्थान पर खड़ी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले दो शातिर युवकों के संबंध में जानकारी मिला जिसे आज सुबह जूटमिल पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है, आरोपियों के निशांदेही पर 60 लीटर डीजल कीमत ₹6000 का जप्त किया गया है ।

जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर अरुण कुमार महिलाने (उम्र 32 वर्ष) निवासी ग्राम पचपेड़ी थाना सारंगढ़ हॉल छोटे अतरमुडा द्वारा चौकी जूटमिल में इस आशय का आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 08.11.2022 के रात्रि छोटे अतरमुड़ा चक्रधरनगर अमेजिंग वन कॉलोनी के सामने के खड़ी उसकी ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 13 ए.के. 6332 के डीजल टैंक से करीब 60 लीटर डीजल कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है, डीजल चोरी के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों पर अपराध दर्ज कर माल मुल्जिम पतासाजी में लिया गया । प्रार्थी के बताये संदेही एवं लगाये मुखबिरों की सूचना पर जूटमिल पुलिस द्वारा टीवी टावर रोड दीनदयाल पुरम कॉलोनी फेस-1 में रहने वाले जय प्रकाश सोनी और उसके साथी हेमंत कुमार खुटे निवासी ग्राम जामटिकरा को आज सुबह दबिश देकर पकड़ा गया । दोनों से डीजल चोरी के संबंध में कड़ी पूछताछ करने में दोनों छोटे अतरमुड़ा के पास खड़े ट्रक से डीजल चोरी करना स्वीकार किए जिसे हेमंत कुमार खुटे के बाड़ी में छिपा कर रखे थे । दोनों आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी का *60 लीटर डीजल जप्त* कर *आरोपी जयप्रकाश सोनी पिता पितांबर सतनामी उम्र 24 साल निवासी टीवी टावर रोड दीनदयाल पुरम कॉलोनी फेस 1 के सामने थाना चक्रधरनगर एवं हेमंत कुमार खुंटे उर्फ आदि पिता नेतराम खुंटे उम्र 24 साल निवासी ग्राम जामटिकरा चौकी जूटमिल* को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में संपूर्ण कार्यवाही में एसआई राम स्वरूप नेताम, आरक्षक सत्या यादव, जितेन्द्र दुबे, विक्रम सिंह और संतोष एक्का की प्रमुख भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button