Raigarh News:एसईसीएल कर्मी से ₹2,42,086 ऑनलाइन ठगी, थाना छाल में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज

Raigarh News: *रायगढ़* । आज दिनांक 19.10.2022 को एसईसीएल जामपाली खुली खदान में कार्यरत इन्द्रकुमार गवेल पिता बल्देव प्रसाद गवेल उम्र 54 वर्ष निवासी डोमनारा कालोनी B/20 फरकानारा, छाल द्वारा आवेदन देकर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
Raigarh News: रिपोर्टकर्ता इन्द्रकुमार गवेल बताये कि दिनांक 16.10.22 को फोन पे काम नहीं करने पर गूगल से सर्च कर कस्टमर केयर नंबर से बात करने पर कॉलर मैनेजर बात कराने बोला । थोड़ी देर बाद दूसरे मोबाइल नम्बर 964761XXXX जो किसी अमरजीत सिंह के नाम से रजिर्स्टड है बात किया । उसके कहे अनुसार मोबाइल पर कार्य करने पर सेंट्रल बैंक और स्टेट बैंक के चार खाता से कई बार ट्राजेक्शन होकर *कुल जुमला रकम 2,42,086/- रूपये* आनलाईन ट्रांसफर हो गया । धोखाधडी के आवेदन पर थाना छाल में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 IPC का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।



