रायगढ़

Raigarh News:सूने मकान से नकदी और जेवरात की चोरी, माल मुल्जिम की पतासाजी में जुटी कोतरारोड़ पुलिस

Raigarh News:*रायगढ़* । थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत ग्राम सरवानी में रहने वाली यशोदा पटेल पिता स्व. सुरत लाल पटेल उम्र 28 साल आज दिनांक 09.10.2022 को थाना कोतरारोड़ में बीते रात घर के मेन गेट का ताला तोड़कर घर अंदर आलमारी से अज्ञात चोर नकदी रकम 23,000 रूपये एवं सोने-चांदी के जेवरात कीमत करीब 55,000 रूपये का चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । रिपोर्टकर्ता बताई कि कल दिनांक 08.10.2022 को दोपहर करीबन 12:00 बजे घर में ताला लगाकर घर के सभी लोग शिवम बिहार कालोनी कोतरारोड़ रायगढ दीदी के घर आये हुये थे । दूसरे दिन सुबह घर गये तो चोरी का जानकारी हुआ । कोतरारोड़ पुलिस अज्ञात आरोपी पर नकबजनी का अपराध दर्ज कर माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही है ।

Read more:Raigarh News: बाइक चोरी का आरोपी आया चौकी खरसिया पुलिस के हाथ

Related Articles

Back to top button