रायगढ़

Raigarh News:पावरग्रिड के स्टोर रूम से मशीन चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Raigarh News:*रायगढ़* । साइबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल के नेतृत्व में कल दिनांक 26.11.2022 को जूटमिल पुलिस द्वारा ग्राम तरकेला स्थित पावरग्रिड के स्टोर रूम से हिल्टी मशीन की चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से 2 नग हिल्टी मशीन की जप्ती कर रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार 15 नवंबर को पुलिस चौकी जूटमिल में इंजीनियर रानाजीत जाना, बेनीकुंज कलोनी चौकी जूटमिल रायगढ़ आवेदन देकर पावरग्रिड तरकेला के स्टोर रूम से सामानों के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। रिपोर्टकर्ता बताया कि पावरग्रिड में सिविल कार्य का ठेका लिया है । वर्ष 2017 से कंपनी का काम पावरग्रिड में चल रहा है तथा वर्ष 2020 से पावर ग्रिड तरकेला में इंजीनियर के पर पद कार्यरत है । दिनांक 07.11.2022 की रात्रि अज्ञात चोर पावरग्रिड बांउड्री दिवाल को फांद कर स्टोर रूम के पीछे टिना के सीट को काटकर स्टोर रूम में घुसकर रूम में रखे हिल्टी मशीन 02 नग एवं सरिया कटर मशीन 02 नग को चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी पर नकबजनी (धारा 457, 380 आईपीसी) का अपराध दर्ज कर माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी ।

Read more: बादशाह के इस गाने पर धोनी-हार्दिक ने किया धांसू डांस

Raigarh News: कल दिनांक 26.11.2022 को चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल को मुखबिर से चोरी में संदेही रितेंद्र सारथी और सुनील सारथी के होने की सूचना दिया । सूचना पर जूटमिल पुलिस द्वारा दोनों को तस्दीकी के लिए हिरासत में लिया गया । दोनों से अलग-अलग पूछताछ करने पर बताये कि दोनों 07-08/112022 की रात्रि पावरग्रिड से 2 नग हिल्टी मशीन चोरी कर 1-1 अपने घर में छुपा रखा रखें हैं । आरोपियों की निशानदेही पर 2 नग हिल्टी मशीन जुमला ₹50,000 का जप्त कर । आरोपी – (1) रितेंद्र उर्फ हदरू सारथी पिता जीवन सारथी उम्र 22 साल निवासी ओ ब्लॉक बजरंगपारा निगम कॉलोनी चौकी जूटमिल (2) सुनील उर्फ चद्दर सारथी पिता रामलाल सारथी उम्र 29 साल निवासी बी ब्लॉक बजरंगपारा निगम कॉलोनी चौकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़ को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । चौकी प्रभारी जूटमिल एसआई कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में माल मुल्जिम पतासाजी में एएसआई विजय गोपाल और हेड कांसटेबल दिलदार कुरैशी की प्रमुख भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button