रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh Local News: जिला चिकित्सालय रायगढ़ में हुआ रक्तदान शिविर, 53 यूनिट रक्त संग्रहित

कलेक्टर सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन ने किया स्वेच्छा से रक्तदान

Raigarh Local News:    रायगढ़, 18 सितम्बर 2025/ राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान अभियान के अंतर्गत बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय रायगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैकरा, श्री प्रवीण द्विवेदी एवं श्री सूरज शर्मा सहित शिविर में 40 पुरुष एवं 08 महिलाओं ने रक्तदान कर कुल 53 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी रायगढ़ द्वारा आयोजित इस शिविर का उद्देश्य रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों की मदद करना एवं आम नागरिकों में रक्तदान की जागरूकता बढ़ाना था।

Raigarh Local News:   कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई मानव धर्म नहीं है। यह एक पुण्य कार्य है, जिससे अनेक जरूरतमंदों की जिंदगी बचाई जा सकती है। प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को इस महादान में आगे आकर समाजहित में योगदान देना चाहिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत ने बताया कि रक्तदान की संपूर्ण प्रक्रिया सुरक्षित वातावरण में की गई। रक्त दाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में रक्तदान संपन्न हुआ। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी रायगढ़ के चेयरमैन श्री मुकेश शर्मा, संतोष अग्रवाल, डॉ.एच.एस.उरांव, सिविल सर्जन श्री दिनेश पटेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.भानु पटेल, डॉ.केनन डेनियल, डॉ.सुमित मंडल एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button