रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh Local News: गौठानों में सुगंधित एवं औषधीय फसलों की अनुबंध खेती से महिला समूहों की आय में होगी वृद्धि-सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव

जिले के 52 स्व-सहायता समूह सह प्रगतिशील किसान रहे उपस्थित

Raigarh Local News:    रायगढ़, 16 मई 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष रायगढ़ में गौठानों में सुगंधित तथा औषधीय फसलों की अनुबंध खेती विषय पर चर्चा की। इस अवसर पर जिले के कुल 52 स्व-सहायता समूह एवं विकासखंड-रायगढ़, पुसौर, खरसिया, तमनार, घरघोड़ा तथा धरमजयगढ़ के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

Read More:Raigarh News In Hindi: चुनौतियों के आधार पर खुद को ढ़ालना कैरियर के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्किल-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी

सीईओ श्री यादव ने कहा कि गौठानों में सुगंधित तथा औषधीय फसलों से महिला समूहों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। इसके लिए उनको प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है, ताकि वे अधिक से अधिक उत्पादकता ले सकें।
इस अवसर पर श्री सुधांशु नाफड़े मैनेजर सनफ्लैंग एग्रोटेक रायपुर द्वारा लेमनग्रास, पामारोजा, तुलसी,चमेली, पिपरमेंट आदि सुगंधित तथा औषधीय फसलों की लाभदायक खेती के संबंध में विस्तृत जानकारी तथा प्रशिक्षण दिया गया। परिचर्चा में उपस्थित स्व सहायता समूह सह प्रगतिशील किसानों द्वारा समूह के अन्य सभी सदस्यों से चर्चा कर प्लानिंग करने के पश्चात अनुबंध खेती हेतु सहमति व्यक्त करने की बात कही गई ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गौठानों में सुगंधित एवं औषधीय फसलों की अनुबंध खेती को बढ़ावा देना और किसानों को इस क्षेत्र में प्रशिक्षित करना था। इससे किसानों को अपनी आय बढ़ाने और गौठानों की उत्पादकता में सुधार करने में मदद मिलेगी। गौठानों में सुगन्धित एवं औषधीय फसलों की अनुबंध खेती को बढ़ावा देने से जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा। इससे जिले की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और किसानों को अपनी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Read More:Latest Cg News: मुख्यमंत्री साय ने निर्माणाधीन सिद्धबाबा जलाशय का किया निरीक्षण

Raigarh Local News   आयोजित परिचर्चा में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ श्री नीलाराम पटेल एवं श्री महेश पटेल, श्री राजेश साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायगढ़, श्री अनिल वर्मा, उपसंचालक कृषि जिला रायगढ़, श्री प्रवीण तिवारी (जिला पंचायत बिहान) के साथ, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी रायगढ़ द्वय श्री लेखराम पटेल व श्री सूरजभान सिंह सिदार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button